India Vs Australia fourth test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट ड्रॉ, लगातार चौथी बार टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा
India Vs Australia Border Gavaskar Trophy fourth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया है. इसी के साथ भारत ने लगातार तीसरी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कब्जा जमा लिया है. जानिए मैच रिपोर्ट.
BGT India Vs Australia fourth test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. इसी के साथ भारत ने इस सीरीज को 2-1 से जीतकर हैट्रिक लगा दी है. साल 2018- 19 में भारत ने ये सीरीज 2-1 से जीती थी. वहीं, 2020-21 में भी भारत ने ये सीरीज 2-1 से जीती थी. विराट कोहली को 186 रन के लिए मैन ऑफ द मैच बने. रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया.
आपसी सहमति से लिया फैसला
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल गए चौथे टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने चौथी पौरी में दो विकेट खोकर 175 रन बना दिए थे. ट्रेविस हेड ने 90 और मार्कस लबुशेन ने नाबाद 63 रन बनाए. वहीं, कप्तान स्टीव स्मिथ 10 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों कप्तानों और मैच अधिकारियों ने आपसी सहमति के साथ मुकाबला ड्रॉ पर खत्म करने का फैसला कर दिया. खेल को अभी डेढ़ घंटे बचे थे लेकिन, इससे पहले ही मैच का नतीजा आ गया.
विराट कोहली ने लगाया शतक
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. ख्वाजा (180 रन) और कैमरन ग्रीन (114 रन) के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 10 विकेट खोकर 480 रन बनाए. जवाब में भारत ने विराट कोहली (186 रन) और शुभम गिल (128 रन) के शतक के जरिए 10 विकेट खोकर 571 रन बनाए. भारत ने 90 रन की बढ़त बना ली थी. आपको बता दें कि पहले दो टेस्ट मैच जीतकर भारत ने अजेय बढ़त बना ली थी. इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच भारत हार गया था.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दो विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ भारत ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल सात से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा.
04:16 PM IST