IND vs AUS 2nd Test: श्रेयस अय्यर को लेकर आया बड़ा अपडेट, प्लेइंग 11 में शामिल होंगे या नहीं, जानें क्या बोले राहुल द्रविड़
India vs Australia 2nd Test: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को कहा कि मिडल ऑर्डर के बैट्समैन श्रेयस अय्यर अगर 5 दिन के मैच के कार्यभार को झेलने की स्थिति में होंगे तो अपने पिछले प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में ‘वापसी’ करेंगे. अय्यर को पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ वाइट बॉल क्रिकेट की सीरीज के दौरान पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई थी.
IND vs AUS 2nd Test: श्रेयस अय्यर को लेकर आया बड़ा अपडेट, प्लेइंग 11 में शामिल होंगे या नहीं, जानें क्या बोले राहुल द्रविड़ (Reuters)
IND vs AUS 2nd Test: श्रेयस अय्यर को लेकर आया बड़ा अपडेट, प्लेइंग 11 में शामिल होंगे या नहीं, जानें क्या बोले राहुल द्रविड़ (Reuters)
India vs Australia 2nd Test: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को कहा कि मिडल ऑर्डर के बैट्समैन श्रेयस अय्यर अगर 5 दिन के मैच के कार्यभार को झेलने की स्थिति में होंगे तो अपने पिछले प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में ‘वापसी’ करेंगे. अय्यर को पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ वाइट बॉल क्रिकेट की सीरीज के दौरान पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई थी. वे पिछले एक महीने से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) कर रहे थे. इस चोट के कारण वे सीरीज के पहले टेस्ट की टीम में जगह नहीं बना सके थे और उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था.
श्रेयस अय्यर को लेकर राहुल द्रविड़ ने खुलकर नहीं दिया जवाब
राहुल द्रविड़ ने श्रेयस अय्यर के टेस्ट के लिए जरूरी फिटनेस के बारे में खुल कर नहीं बताया लेकिन उन्होंने टीम मैनेजमेंट के उस विचार को शेयर जरूर किया, जिसके मुताबिक कोई भी अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी अगर चोट के बाद वापसी करता है तो उसे टीम में अपनी जगह वापस मिल जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘ किसी का चोट से उबरकर वापस आना हमेशा अच्छा होता है. हम चोटों के कारण किसी खिलाड़ी को खोना पसंद नहीं करते हैं और ये किसी टीम के लिए अच्छा नहीं है. इस मामले में हम प्रैक्टिस सेशन के बाद कुछ फैसला करेंगे.’’ बताते चलें कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और टीम का मेडिकल डिपार्टमेंट गुरुवार को दूसरे और आखिरी ट्रेनिंग सेशन के बाद अय्यर की मैच फिटनेस का आकलन करेगा.
श्रेयस अय्यर ने बुधवार को प्रैक्टिस सेशन में लिया हिस्सा
कोच ने कहा, ‘‘उसने आज कुछ प्रैक्टिस किया है. हम कल फिर से इसका आकलन करेंगे और देखेंगे कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं. अगर वे इसके लिए तैयार होगा तो टीम में उसे जगह मिलेगी.’’ अय्यर ने बीते 32 दिनों से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है और बिना किसी अभ्यास मैच के टेस्ट मैच में उतरना उनके शरीर के लिए नुकसानदेह हो सकता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम में शामिल किसी खिलाड़ी की जगह लेने वाले खिलाड़ी ने अगर शतक लगाया हो या 5 विकेट चटकाए हों तब भी चोट से वापसी पर उसे प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘‘ हां, ऐसा नहीं है कि ये पत्थर लिखा कोई नियम है लेकिन निश्चित रूप से हम उन लोगों के योगदान को महत्व देते हैं जो वहां रहे हैं और चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. वे वापस आने के टीम में जगह पाने के हकदार हैं.’’
भाषा इनपुट्स के साथ
10:10 PM IST