IND vs NZ 3rd ODI Match Head to Head: सीरीज का आखिरी मुकाबला कल, जानिए किसका पलड़ा है भारी - इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
न्यूजीलैंड और भारत के बीच अबतक 112 मुकाबले हुए हैं. इसमें लगभग बराबरी का मुकाबला देखने को मिला. क्योंकि कुल हुए मुकाबले में भारत ने 55 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं न्यूजीलैंड ने भारत को 50 मुकाबलों में मात दी है.
IND vs NZ 3rd ODI Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को तीसरा एकदिवसीय मैच खेला जाएगा. यह तीन मैचों के ODI सीरीज का आखिरी मुकाबला होगा. न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 से आगे है. क्योंकि दोनों टीमों के बीच हुए पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराकर जीत लिया था. जबकि बारीश के चलते दूसरा मैच रद्द करना पड़ा था. बता दें कि न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच तीसरा वनडे क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसा सुबह 7 बजे शुरू होगा. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में किसका पलड़ा भारी है?
न्यूजीलैंड और भारत के बीच अबतक 112 मुकाबले हुए हैं. इसमें लगभग बराबरी का मुकाबला देखने को मिला. क्योंकि कुल हुए मुकाबले में भारत ने 55 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं न्यूजीलैंड ने भारत को 50 मुकाबलों में मात दी है. दोनों टीमों के बीच 1 मैच टाई हुआ है, जबकि 6 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं.
— BCCI (@BCCI) November 29, 2022
तीसरे मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट
टीम इंडिया की पॉसिबल टीम
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.
न्यूजीलैंड की संभावित टीम
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्युसन.
Preps 🔛 #TeamIndia gear up for the 3⃣rd #NZvIND ODI in Christchurch 👌 👌 pic.twitter.com/2nkFpFNi77
— BCCI (@BCCI) November 29, 2022
सीरीज में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
50-50 ओवर के 3 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लेथम ने सर्वाधिक रन बनाए हैं. उन्होंने 1 पारी में 145 रन बनाए हैं. भारत की ओर से शुभमन गिल ने 2 पारी में 95 रन बनाए हैं. वहीं रन बनाने के लिहाज से तीसरे पायदान पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 1 पारी में 94 रन बनाए हैं.
सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट टेकर गेंदबाज
ODI सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के गेंदबाज आगे हैं. इसमें सबसे आगे लॉकी फॉर्ग्युसन हैं, जिन्होंने 2 पारियों में 3 विकेट लिए हैं. इनके बाद टिम साउदी का नंबर आता हैं, जिनके नाम दो पारियों में 3 विकेट हैं. तीसरे पायदान पर भारतीय गेंदबाज उमरान मलिक हैं. मलिक के नाम एक पारी में 2 विकेट है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:16 PM IST