IND vs BAN 1st Test Match: वनडे सीरीज में हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, प्लेइंग 11 में कौन होगा शामिल? जानिए पिच रिपोर्ट
IND vs BAN Head to Head: भारत और बांग्लादेश के बीच अबतक 11 टेस्ट मैच हुआ है. इसमें भारत को एक भी बार हार का मुह नहीं देखा है. भारत ने 9 मैच में जीत दर्ज की है. जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. दोनों टीमों के बीच आखिरी बार टेस्ट मैच नवंबर 2019 में खेला गया था.
IND vs BAN 1st Test Pitch Report: भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच बुधवार यानी 14 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. मैच (1st Test Match Timing) की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगा, जबकि टॉस साढ़े 8 बजे होगा. भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं करेंगे उनकी तगह केएल राहुल टीम (KL Rahul) को लीड करेंगे. दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत जीत की साथ शुरुआत करना चाहेगा. इससे पहले वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने भारत को 2-1 से हरा दिया था. ऐसे में टीम की नजर जीत के साथ शुरुआत करने पर होगी. पहला टेस्ट मैच चट्टोग्राम में जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का आखिरी दिन 18 दिसंबर है.
IND vs BAN Head to Head
भारत और बांग्लादेश के बीच अबतक 11 टेस्ट मैच हुआ है. इसमें भारत को एक भी बार हार का मुह नहीं देखा है. भारत ने 9 मैच में जीत दर्ज की है. जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. दोनों टीमों के बीच आखिरी बार टेस्ट मैच नवंबर 2019 में खेला गया था. पिंक बॉल से खेला गया यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था. वहीं, बांग्लादेश में खेले टेस्ट मैच के आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों टीमें यहां 8 मैच खेली हैं. इसमें भारत ने 6 में जीत दर्ज की.
Bangladesh Team
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
नजमुल हुसैन शंटो, महमूदुल हसन जॉय, मोमिनुल हक, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, एबादत हुसैन, खालिद अहमद, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, नुरुल हसन, यासिर अली, जाकिर हसन, रेजौर रहमान राजा
Indian Team
शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, श्रीकर भरत, जयदेव उनादकट , नवदीप सैनी, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार
IND vs BAN का टेस्ट मैच कहां देख पाएंगे?
क्रिकेट फैंस टीम इंडिया को घर बैठे या कहीं से भी सपोर्ट कर सकते हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच को Sony Sports चैनल पर लाइव देख सकते हैं. साथ ही मोबाइल पर SonyLIV app पर भी लाइव मैच का आनंद उठा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पिच रिपोर्ट (Pitch Report) कैसी है?
बैटिंग के लिहाज से चट्टोग्राम की पिच काफी सपोर्ट करेगी. बांग्लादेश और भारत के बीच हुआ तीसरा वनडे भी इसी मैदान पर खेला गया था. भारत ने मैच में 400 से ज्यादा रन बनाए थे. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया इस मुकाबले में बड़ा स्कोर बना सकती है.
07:28 PM IST