WTC final 2023 Ind Vs Aus: दूसरे दिन का खेल खत्म, आधी टीम इंडिया लौटी पवेलियन, स्कोर 151/5
India vs Australia WTC 2023 final day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दूसरे दिन भारत ने पांच विकेट खोकर 151 रन बना लिए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 469 रन पर सिमट गई थी. जानिए मैच का हाल.
India vs Australia WTC 2023 final day 2: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के दूसरे दिन भारत ने पांच विकेट खोकर 151 रन बना लिए हैं. भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 318 रन से पीछे है. टीम को फॉलोआन से बचने के लिए अब भी 119 रन की जरूरत है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 469 पर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने 163 रन और स्टीव स्मिथ ने 121 रन बनाए. इसके अलावा अलेक्स कैरी ने 48 रन की पारी खेली है. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट 142 रन पर गिर गए हैं. मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट, मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लिए हैं. वहीं, रविंद्र जडेजा को केवल एक विकेट मिला.
WTC Final 2023 India Vs Australia: सिराज ने लिया ट्रेविस हेड का विकेट
दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे स्मिथ और हेड ने अपना आक्रमक अंदाज जारी रखा. 95 रन से आगे खेलने उतरे स्मिथ ने मोहम्मद सिराज के दिन के पहले ओवर में लगातार दो चौकों के साथ अपना शतक पूरा किया. ये इंग्लैंड में स्मिथ का सातवां और ओवल के मैदान पर तीसरा शतक है. सिराज और शमी ने दूसरे दिन पहले सत्र में शॉर्ट पिच गेंदों का बखूबी इस्तेमाल किया. इन गेंदों से ट्रेविस हेड असहज दिखे. दिन के छठे ओवर में सिराज की शॉर्ट गेंद को लेड साइड की ओर खेलने की कोशिश में हेड विकेटकीपर श्रीकर भरत को कैच दे बैठे. इसी के साथ दोनों के बीच 285 रनों की साझेदारी भी टूट गई.
WTC Final 2023 India Vs Australia: 27 रन के अंदर गिरे तीन विकेट
ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कैमरून ग्रीन ज्यादा देर टिक नहीं सके. शमी की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में दूसरी स्लिप में शुभमन गिल के हाथों लपके गए. हालांकि, स्टीव स्मिथ दूसरे छोर पर पारी को संभाले हुए थे. 121 रन पर खेल रहे स्टीव स्मिथ के विकेट का हर भारतीय इंतजार कर रहा था. शार्दुल ठाकुर की ऑफ साइड से बाहर की गेंद को विकेटों पर खेलकर स्टीव स्मिथ पवेलियन लौट गए. 27 रन के भीतर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिर गए थे. मिचेल स्टार्क और अलेक्स कैरी ने टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचाया.
WTC Final 2023 India Vs Australia: सिराज ने किया पारी को खत्म
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
लंच से पहले सब्स्टीट्यूट प्लेयर अक्षर पटेल ने मिड ऑफ से भागते हुए स्टंप पर डायरेक्ट हिट लगाकर मिशेल स्टार्क को रन आउट किया. लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 422 रन था. विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने कप्तान पैट कमिस के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े. एलेक्स कैरी अपने अर्धशतक से दो रन से चूक गए. जडेजा की सीधी गेंद को स्वीप करने की कोशिश में एलबीडब्लू आउट हो गए. मोहम्मद सिराज ने इसके बाद नाथन लायन को बोल्ड और पाट कमिंस को रहाणे के हाथों कैच करवाकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को खत्म किया.
WTC Final 2023 India Vs Australia: सस्ते में आउट हुए रोहित शर्मा-शुभमन गिल
ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही. रोहित और शुभमन ने तेज खेलने की शुरुआत की लेकिन, वह जल्द आउट हो गए. छठे ओवर की आखिरी गेंद में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने गुड लेंथ बॉल डाली. ये गेंद रोहित के घुटने के नीच पैंड्स से टकरा गई और वह एलबीडब्लू आउट हो गए. इसके बाद शुभमन गिल स्कॉट बोलैंड की इन स्विंग गेंद को पढ़ नहीं सके और गिल्लियां बिखर गई. भारत ने चाय से पहले 10 ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (15) और शुभमन गिल (13) के विकेट गंवाकर 37 रन बनाए.
WTC Final 2023 India Vs Australia: सस्ते में आउट हुए कोहली और पुजारा
चाय के बाद भारत को इंग्लिश काउंटी सर्किट में अच्छी फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली से भारतीय फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन इन दोनों ने ही इस अहम मुकाबले में निराश किया. पुजारा (14) भी गिल की तरह कैमरन ग्रीन की अंदर आती गेंद को छोड़ने के प्रयास में पूरी तरह से चूक गए और बोल्ड हुए. मिशेल स्टार्क ने इसके बाद उछाल लेती गेंद पर विराट कोहली (14 रन) को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच कराके भारत को 71 रन के स्कोर पर चौथा झटका दिया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
WTC Final 2023 India Vs Australia: रहाणे और जडेजा ने पारी संभाली
अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा ने इसके बाद पारी को संभालने की कोशिश की. कमिंस ने 17 रन के निजी स्कोर पर रहाणे को पगबाधा कर दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर पता चला कि यह नोबॉल थी. जडेजा ने स्टार्क के अगले ओवर में दो चौके जड़े जबकि ग्रीन की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए. भारत के 100 रन 26 ओवर में पूरे किए. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 71 रन जोड़े. 35वें ओवर में नाथन लायन ने जडेजा को गुड लेंथ डाली. गेंद जडेजा के ग्लव्स छूते हुए सेकंड स्लिप पर खड़े स्मिथ के हाथों में समा गई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अजिंक्य रहाणे 29 रन और श्रीकर भरत पांच रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
11:44 PM IST