IND vs AUS 1st Test: सिर्फ 91 रनों पर सिमट गई ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी, भारत ने पारी और 132 रनों से जीता मैच
India vs Australia 1st Test Nagpur: 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने कंगारुओं ने घुटने टेक. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी सिर्फ 91 रनों पर सिमट गई.
IND vs AUS 1st Test: सिर्फ 91 रनों पर सिमट गई ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी, भारत ने पारी और 132 रनों से जीता मैच (BCCI)
IND vs AUS 1st Test: सिर्फ 91 रनों पर सिमट गई ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी, भारत ने पारी और 132 रनों से जीता मैच (BCCI)
India vs Australia 1st Test Nagpur: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गया पहला टेस्ट मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गया. 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने कंगारुओं ने घुटने टेक दिए. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी सिर्फ 91 रनों पर सिमट गई. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रनों पर सिमट गई थी. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए थे और पहली पारी के आधार पर 223 रनों की जबरदस्त बढ़त भी बना ली थी.
अक्षर पटेल ने 84 और रविंद्र जडेजा ने बनाए 70 रन
बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी पहले दिन ही सिमट गई थी, जिसके बाद टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए थे. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए थे. हालांकि, तीसरे दिन टीम इंडिया अपने स्कोरबोर्ड में सिर्फ 79 रन ही जोड़ पाई और 400 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 120 रनों की पारी खेली. उनके अलावा 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए अक्षर पटेल ने 84 रनों का अहम योगदान दिया. रविंद्र जडेजा के 70 रनों की पारी ने भी टीम इंडिया को 400 रनों का आंकड़ा छूने में जरूरी रोल निभाया.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अश्विन ने झटके 5 विकेट
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
टीम इंडिया के 400 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी सिर्फ 91 रनों पर सिमट गई. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 25 रनों का योगदान दिया. स्मिथ के अलावा मार्नस लाबुशेन ने 17, डेविड वॉर्नर और एलेक्स कैरी ने 10-10 रन बनाए. इनके अलावा, कंगारू टीम के 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट चटकाने वाले रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाया. रविचंद्रन अश्विन को पहली पारी में 3 विकेट मिले थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने अपने करियर के पहले ही मैच में 7 विकेट झटके.
03:31 PM IST