IND vs AUS 1st Test Day 2: रोहित शर्मा के शतक के बाद जडेजा और अक्षर ने जड़ा पचासा, भारत ने बनाई 144 रनों की बढ़त
India vs Australia 1st Test Day 2 Report: कप्तान रोहित शर्मा के शानदार 9वें टेस्ट शतक के बाद रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के नॉटआउट अर्धशतकों की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 144 रन की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है.
IND vs AUS 1st Test Day 2: रोहित शर्मा के शतक के बाद जडेजा और अक्षर ने जड़ा पचासा, भारत ने बनाई 144 रनों की बढ़त (BCCI)
IND vs AUS 1st Test Day 2: रोहित शर्मा के शतक के बाद जडेजा और अक्षर ने जड़ा पचासा, भारत ने बनाई 144 रनों की बढ़त (BCCI)
India vs Australia 1st Test Day 2 Report: कप्तान रोहित शर्मा के शानदार 9वें टेस्ट शतक के बाद रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के नॉटआउट अर्धशतकों की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 144 रन की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है. रोहित का बतौर कप्तान ये पहला टेस्ट शतक है, जिसकी मदद से भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 321 रन बना लिये हैं. ऑस्ट्रेलियाई पारी में 5 विकेट चटकाने वाले जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर नॉटआउट वापस लौटे. दोनों बल्लेबाजों के बीच 8वें विकेट के लिए 81 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
पहली पारी में 177 रनों पर सिमट गया था ऑस्ट्रेलिया
बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 177 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारत ने अब तक 144 रन की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले स्पिन गेंदबाज टॉड मर्फी ने कुल 7 में 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. हालांकि, उनके अलावा दूसरे गेंदबाजों को कोई खास सफलता नहीं मिल सकी. दूसरे दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले स्टीव स्मिथ ने नाथन लॉयन की गेंद पर जडेजा का कैच छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए मुसीबतें और बढ़ा दीं. जडेजा ने 170 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में 9 चौके लगाए जबकि अक्षर ने 102 गेंदों की पारी में 8 चौके जड़ चुके हैं.
रोहित शर्मा ने 171 गेंदों में पूरा किया शतक
इससे पहले भारत ने कल के स्कोर 1 विकेट पर 77 रन से आगे खेलना शुरू किया था. धीमी पिच पर जहां दूसरे भारतीय बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा था, वहीं रोहित ने बेहद संयम के साथ खेलते हुए 120 रनों की पारी खेली. रोहित ने 171 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 212 गेंदों की पारी में 15 चौके और 2 छक्के लगाए. हालांकि, चाय के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर रोहित शर्मा बोल्ड हो गए. वहीं, डेब्यू मैच खेल रहे श्रीकर भरत 8 रन बनाकर मर्फी ने 5वां शिकार बने.
नहीं चला विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव का बल्ला
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इससे पहले विराट कोहली 12 और सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर दूसरे सेशन में सस्ते में आउट हो गए. कोहली को मर्फी ने लेग स्टम्प के बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया तो वहीं अपना पहला टेस्ट खेल रहे सूर्यकुमार को लॉयन ने आउट किया. भारत ने सुबह के सेशन में रविचंद्रन अश्विन (23 ) और चेतेश्वर पुजारा (7) का विकेट गंवाया. मर्फी ने अश्विन का विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा. वहीं, चेतेश्वर पुजारा अपनी ही गलती से आउट हुए. मर्फी की बाहर जाती गेंद पर पुजारा ने स्वीप शॉट खेला था, जिसे स्कॉट बोलैंड ने कैच कर लिया.
07:42 PM IST