India vs England, World Cup 2023: इंग्लैंड के खिलाफ 20 साल का सूखा खत्म करेगी टीम इंडिया? जानिए हेड टू हेड और पिच रिपोर्ट
India vs England World Cup 2023, Head to Head: विश्वकप 2023 में टीम इंडिया का रविवार को मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ है. जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल.
India vs England World Cup 2023, Head to Head: विजय रथ पर सवार टीम इंडिया रविवार 29 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में उतरेगी. टीम इंडिया ने अपने सभी पांच मुकाबले जीते हैं. वहीं, इंग्लैंड के लिए ये विश्वकप किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. इंग्लैंड अपने पांच में से चार मैच हारकर विश्वकप से लगभग बाहर हो गया है. हालांकि, इंग्लैंड किसी भी दिन किसी भी टीम का खेल बिगाड़ सकती है. भारत ने पिछले 20 साल में इंग्लैंड को वनडे विश्वकप में नहीं हराया है. भारत को मैच से पहले झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ये मैच नहीं खेलेंगे. वहीं, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली भी चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
India vs ENGLAND Cricket World Cup 2023, Head to Head: विश्वकप में भारत पर भारी पड़ा है इंग्लैंड
भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 106 वनडे मुकाबले हुए हैं. इसमें भारत ने 57 मैच और इंग्लैंड ने 44 मुकाबले जीते हैं. दो मुकाबले टाई हुए हैं और तीन मैचों के नतीजे नहीं आए थे. विश्वकप की बात करें तो पहली बार साल 1975 में आमने-सामने थे. इसके बाद से अभी तक दोनों टीमें विश्वकप में कुल आठ तक आमने-सामने आई है. इसमें इंग्लैंड को पांच मैचों में जीत मिली है. वहीं, भारत ने तीन मैच जीते हैं. 2011 विश्वकप में भारत बनाम इंग्लैंड ग्रुप स्टेज का मैच टाई हुआ था.
India vs ENGLAND Cricket World Cup 2023, Head to Head Stats: 2003 में जीता था इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी विश्वकप मैच
इंग्लैंड के खिलाफ भारत को विश्वकप में आखिरी जीत साल 2003 में मिली थी. इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 250 रनों का स्कोर खड़ा किया था. दूसरी पारी में आशीष नेहरा (23/6) की गेंदबाजी के बदौलत इंग्लैंड को 82 रनों से हराया था. भारत ने साल 1983 विश्वकप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था. वहीं, इंग्लैंड ने विश्वकप 1987 के सेमीफाइनल में भारत को हराया था. साल 2019 विश्वकप में भारत ने ग्रुप स्टेज में अपना एकमात्र मुकाबला इंग्लैंड से 31 रनों से हारा था.
India vs ENGLAND Cricket World Cup 2023, Possible Playing 11: आर. अश्विन की हो सकती है वापसी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या टखने की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया था. मोहम्मद शमी ने 54 रन देकर पांच विकेट लिए थे. वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ की पिच स्पिनर्स को मददगार होती है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ एक तेज गेंदबाज की जगह आर.अश्विन को मौका मिल सकता है. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 10 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया है.
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज/मोहम्मद शमी.
India vs ENGLAND Cricket World Cup 2023, Ekana Stadium Pitch Report: इकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच का हाल
इकाना स्टेडियम लखनऊ में अभी तक विश्वकप के दो मैच हुए हैं. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 300 रनों से अधिक स्कोर बनाया था. वहीं, श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर 209 रन बनाए थे. इकाना की पिच स्पिनर्स को मदद करती है. गेंद बल्ले पर रुककर आती है.
India vs ENGLAND Cricket World Cup 2023, Weather Report: मैच के दिन लखनऊ के मौसम का हाल
लखनऊ में मौसम रविवार को साफ रहेगा. हालांकि, आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. आठ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. बारिश की संभावना केवल पांच फीसदी से भी कम है.
India vs ENGLAND Cricket World Cup 2023, India Squad: विश्वकप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव.
India vs ENGLAND, Cricket World Cup 2023, England Squad: विश्वकप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.
05:33 PM IST