IND Vs ENG Highlights, World Cup 2023: मोहम्मद शमी- जसप्रीत बुमराह के सामने इंग्लैंड ने घुटने टेके, शर्मनाक हार के साथ वर्ल्ड कप से बाहर, 100 रन से जीती टीम इंडिया
India Vs England Highlights, Cricket World Cup 2023: टीम इंडिया रविवार को विश्वकप 2023 में अपना छठा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 100 रनों से जीत लिया है. जानिए भारत बनाम इंग्लैंड मैच के हाइलाइट्स.
10:24 PM IST
- भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया.
- भारत सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंच गई है.
- डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड विश्वकप से बाहर हो गई है.
live Updates
IND Vs ENG Highlights, World Cup 2023: विजय रथ पर सवार टीम इंडिया ने अपना छठा मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ 100 रनों से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जीत लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ विश्वकप में 20 साल से जीत का सूखा खत्म हुआ. टीम इंडिया विजय रथ को जारी रखते हुए सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंच गई है. वहीं, इंग्लैंड विश्वकप से बाहर हो गई है. 230 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 129 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत की पेस बैटरी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. मोहम्मद शमी ने चार विकेट, जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट, कुलदीप यादव ने दो विकेट और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया. मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्ट्रो और जसप्रीत बुमराह ने दो गेंदों में डेविड मलान और जो रूट को को आउट कर इंग्लैंड टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोलकर 229 रन बनाए हैं. भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 87 रन और सूर्यकुमार यादव ने 49 रन बनाए. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर आज फ्लॉप रहा. श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल सस्ते में आउट हुए. वहीं, विराट कोहली आज बिना खाता खोले आउट हुए. 40 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और के.एल.राहुल ने 91 रनों की साझेदारी के जरिए मुश्किल से निकाला. इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली ने तीन, क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने दो-दो विकेट लिए. इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत और इंग्लैंड दोनों ने ही अपनी प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया.
India vs ENGLAND Cricket World Cup 2023, India Playing 11: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
India vs ENGLAND, Cricket World Cup 2023, England Playing 11: भारत के खिलाफ इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जॉनी बेयरस्ट्रो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, अदिल रशीद, मार्क वुड.
India Vs England Live Updates, Points Table: विश्वकप 2023 की अंक तालिका का हाल
छह मैचों में छह जीत के साथ टीम इंडिया के 12 अंक है. वहीं, इंग्लैंड को 100 रनों से हराने के बाद टीम इंडिया के नेट रन रेट में भी जबरदस्त सुधार आया है. टीम इंडिया का नेट रन रेट +1.405 है. दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है. साउथ अफ्रीका के छह मैचों में पांच जीत और एक हार के साथ 10 अंक है. साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट +2.032 है. तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है. न्यूजीलैंड के छह मैच में चार जीत और दो हार के साथ आठ अंक है. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +1.232 है. चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. ऑस्ट्रेलिया के छह मैचों में चार जीत और दो हार के बाद आठ अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट +0.970 है.
Standing | Teams | Match | Won | Lost | Points | NRR |
1 | India | 6 | 6 | 0 | 12 | 2.032 |
2 | South Africa | 6 | 5 | 1 | 10 | 1.405 |
3 | New Zealand | 6 | 4 | 2 | 8 | 1.232 |
4 | Australia | 6 | 4 | 2 | 8 | 0.970 |
5 | Sri Lanka | 5 | 2 | 3 | 4 | -0.205 |
6 | Pakistan | 6 | 2 | 4 | 4 | -0.387 |
7 | Afghanistan | 5 | 2 | 3 | 4 | -0.969 |
8 | Netherlands | 6 | 2 | 4 | 4 | -1.227 |
9 | Bangladesh | 6 | 1 | 4 | 2 | -1.338 |
10 | England | 6 | 1 | 5 | 2 | -1.652 |
India Vs England Live Updates: हार के बाद क्या बोले इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर
हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कहा, '‘बेहद निराशजनक. ब्रेक के समय 230 रन का पीछा करते हुए हमारे पास अच्छा मौका था. लेकिन फिर पुरानी कहानी दोहराई गई. बेहद निराशजनक. मैं ओस को लेकर सुनिश्चित नहीं था, मेरे अंदर से आवाज आ रही थी कि हमें लक्ष्य का पीछा करना चाहिए. पावरप्ले में गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की, कुछ मूवमेंट भी मिला. क्षेत्ररक्षण अच्छा था लेकिन जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, हमने उनका समर्थन नहीं किया.’’ मेजबान पाकिस्तान के साथ विश्व कप की शीर्ष सात टीम चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी और अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रहे इंग्लैंड की राह आसान नहीं है. बटलर ने कहा, ‘‘ हां, हम इसके बारे में जानते हैं और अब भी बहुत कुछ दांव पर लगा है.’
India Vs England World Cup LIVE Update: इंग्लैंड पर मंडराया चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 से बाहर होने का खतरा
विश्वकप 2023 से पहले ही बाहर हो चुकी डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड पर चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. पाकिस्तान होस्ट है, ऐसे में उसने क्वालिफाई कर लिया है. इसके अलावा विश्वकप 2023 के अंक तालिका की टॉप आठ टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. मौजूदा समय में इंग्लैंड केवल दो अंकों के साथ विश्व कप तालिका में 10वें जबकि बांग्लादेश इतने ही अंकों के साथ नौवें स्थान पर है. दोनों टीमों के टूर्नामेंट में तीन और मैच बचे हैं और खुद को शीर्ष सात में लाने के लिए उन्हें अपना पूरा दमखम लगाना होगा.
India Vs England World Cup LIVE Update: रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच, जीत के बाद जानिए क्या कहा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 87 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रोहित शर्मा ने मुश्किल वक्त में के.एल.राहुल के साथ मिलकर 91 रनों की साझेदारी निभाई थी. जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ''मुझे लगता है कि इस मैच में हमने काफी जज्बा दिखाया. सभी अनुभवी खिलाड़ी सही समय पर जिम्मेदारी से खेले और मैच जिताया. हम जानते थे कि पिच में मदद है और हमारी गेंदबाजी में अनुभव है इसलिए हम एक अच्छे स्कोर तक पहुंचना चाहते थे. हमने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. पहले पावरप्ले में तीन विकेट खोना आदर्श स्थिति नहीं है. फिर आपको एक लंबी साझेदारी की जरूरत थी जो हमने की लेकिन फिर हमने विकेट खो दिए जिसमें मेरा विकेट भी शामिल था. समग्र तस्वीर को देखते हुए मुझे लगता कि हम 30 रन पीछे रह गए. शुरुआती 10 ओवर के बाद साझेदारी बनाना महत्वपूर्ण था. आपको सिर्फ अपने शॉट ही नहीं बल्कि परिस्थिति के अनुसार भी खेलना होता है। यदि आपके पास अनुभव है तो आपको इसका उपयोग करना चाहिए. नई गेंद का सामना करना थोड़ी चुनौतीपूर्ण था लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता गया, गेंद नरम होती गई और स्ट्राइक रोटेट करना आसान नहीं था. हमारे तेज गेंदबाजों ने परिस्थितियों का बहुत अच्छे से फायदा उठाया, स्विंग और मूवमेंट मिल रही थी. मुझे ऐसा लगता है कि हमारे पास गेंदबाजी में अच्छा संतुलन है. कुछ अच्छे स्पिनर और तेज गेंदबाज अपना अनुभव लेकर आ रहे हैं. जब आपके पास ऐसा गेंदबाजी क्रम हो तो यह महत्वपूर्ण है कि बल्लेबाज उन्हें काम करने के लिए कुछ रन दें.’
India Vs England World Cup LIVE Score: मोहम्मद शमी ने लिए चार विकेट, जसप्रीत बुमराह ने समेटी इंग्लैंड की पारी
मोहम्मद शमी ने 34वें ओवर की आखिरी गेंद पर आदिल रशीद को बोल्ड कर इंग्लैंड को नौवां झटका दिया. आदिल रशीद ने 20 गेंदों में 13 रन बनाए. अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मार्क वुड को आउट कर इंग्लैंड की पारी को समेट दिया. 35वें ओवर की पांचवीं गेंद जसप्रीत बुमराह ने 140.9 किमी प्रति घंटे से यॉर्कर डिलीवरी डाली. मार्क वुड सही वक्त पर बल्ला नहीं लगा पाए और गेंद स्टंप्स से जा टकराई. जसप्रीत बुमराह ने पहला और आखिरी विकेट लिया. मोहम्मद शमी ने सात ओवर में 22 रन देकर चार विकेट लिए. शमी ने दो मेडन ओवर भी डाले. जसप्रीत बुमराह ने 6.5 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए. बुमराह ने एक विकेट लिया.
India Vs England World Cup LIVE Score: लियाम लिविंगस्टोन आउट, हार की कगार पर इंग्लैंड, स्कोर 101/8
रविंद्र जडेजा के बाद कुलदीप यादव ने इंग्लैंड को लगातार दूसरा झटका दिया. कुलदीप यादव की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में गेंद लियाम लिविंस्टोन की पैड्स से जा टकराई. अंपायर ने आउट का इशारा किया. लिविंग्स्टोन ने डीआरएस लिया लेकिन बेकार गया. इंग्लैंड का स्कोर 31 ओवर में 101 /8 है. लिविंगस्टोन ने 46 गेंदों में 27 रन बनाए. बल्लेबाजी करने आदिल रशीद आए हैं.
India Vs England World Cup LIVE Score: क्रिस वोक्स आउट, इंग्लैंड के हाथ से फिसला मैच, स्कोर 98/7
रविंद्र जडेजा ने क्रिस वोक्स को आउट कर इंग्लैंड को सातवां झटका दिया. रविंद्र जडेजा की गेंद को डाउन द पिच जाकर क्रिस वोक्स कवर्स की तरफ खेलना चाहते थे. हालांकि, वह बीट हुए और के.एल.राहुल ने आसान स्टंपिंग कर दी. क्रिस वोक्स ने 20 गेंदों में 10 रन बनाए. मैदान पर बल्लेबाज करने के लिए डेविड विली आए हैं. 29 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 98/7 है. भारत जीत से केवल एक विकेट दूर हैं.
India Vs England World Cup LIVE Score: मोहम्मद शमी का कहर, पहली गेंद पर मोईन अली आउट, स्कोर 81/6
कप्तान रोहित शर्मा ने विकेट की तलाश में मोहम्मद शमी को वापस बुलाया. अपने दूसरे स्पेल की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने क्रीज पर सेट हो रहे मोईन अली को आउट किया. 24वें ओवर की पहली गेंद मोहम्मद शमी ने अराउंड द विकेट फुल लेंथ फेंकी. मोईन अली ड्राइव करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन, उनका पांव न के बराबर हिला. गेंद बल्ले का हल्का सा अंदरुनी किनारा छूकर सीधे विकेटकीपर के.एल.राहुल के दस्तानों में समा गई. मोईन अली ने 31 गेंदों में 15 रन बनाए. 24 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 81/6 है. क्रिस वोक्स बल्लेबाजी करने उतरे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए अभी 149 रन चाहिए.
India Vs England World Cup LIVE Score: पांच ओवर में आए 17 रन, दोनों तरफ से रोहित शर्मा ने लगाए स्पिनर्स, स्कोर 72/5
रोहित शर्मा ने पेसर्स के बाद अब दोनों छोर से स्पिनर्स रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को लगाया है. पेसर्स की तरह ही स्पिनर्स ने भी इंग्लैंड की रनगति पर लगाम लगाया हुआ है. पिछले पांच ओवर में 19 रन आए हैं. क्रीज पर मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन डटे हए हैं. 21 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 72/5 है. जीत के लिए इंग्लैंड को 158 रन चाहिए.
India Vs England World Cup LIVE Score: मुश्किल में इंग्लैंड, कुलदीप यादव ने कप्तान जॉस बटलर को किया बोल्ड, इंग्लैंड 54/5
कुलदीप यादव ने जॉस बटलर को आउट कर आधी इंग्लिश टीम को पवेलियन वापस भेज दिया है. 16वें ओवर की पहले गेंद को बटलर क्रीज की गहराई का इस्तेमाल कर ऑफ साइड की तरफ खेलना चाहते थे. गेंद ने तेज टर्न लिया और बैट और पैड्स के गैप के बीच से निकलकर स्टंप्स से जा टकराई. कप्तान जॉस बटलर ने 23 गेंद में 10 रन बनाए. लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी करने आए हैं. 16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 54/5 है. इंग्लैंड को जीत के लिए 176 रन चाहिए.
India Vs England World Cup LIVE Score:नौ रन पर गिरे चार विकेट, मोहम्मद शमी ने जॉनी बेयरस्ट्रो को किया आउट, स्कोर 40 /4
इंग्लैंड के चार बल्लेबाज नौ रन पर आउट हो गए हैं. मोहम्मद शमी ने सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्ट्रो को बोल्ड कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया. 10वें ओवर की पहली गेंद मोहम्मद शमी शॉर्ट ऑफ द लेंथ डिलीवरी फेंकी. जॉनी बेयरस्ट्रो कट करने का प्रयास कर रहे थे. गेंद बल्ले के बाहरी किनारा पर लगकर सीधे स्टंप्स से जा टकराई. जॉनी बेयरस्ट्रो ने 23 गेंदों में 14 रन बनाए. पहले पावर प्ले के बाद इंग्लैंड का स्कोर 40/4 है. क्रीज पर कप्तान जॉस बटलर और मोइन अली हैं.
India Vs England World Cup LIVE Score: बेन स्टोक्स भी शून्य पर आउट, 12 गेंद में नहीं आया एक भी रन, स्कोर 33/3
जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद शमी के आगे इंग्लिश बल्लेबाज बेबस नजर आए. मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स को शून्य पर आउट किया. मोहम्मद शमी की गेंद पर बेन स्टोक्स लगातार बीट हो रहे थे. आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स ने रूम बनाया लेकिन गेंद सीधे स्टंप्स से जा टकराई. पिछले 12 गेंदों में एक भी रन नहीं आया है. इंग्लैंड का स्कोर आठ ओवर में 33/3 है.
India Vs England World Cup LIVE Score: हैट्रिक से चूके जसप्रीत बुमराह, स्कोर 33/2
दो गेंदों में डेविड मलान और जो रूट को आउट करने के बाद जसप्रीत बुमराह हैट्रिक पर थे. सातवें ओवर की पहली गेंद शॉर्ट ऑफ द लेंथ फेंकी. गेंद जॉनी बेयस्ट्रो के थाई पैड से टकराई. ऐसे में जसप्रीत बुमराह हैट्रिक से चूक गए. हालांकि, इस ओवर में एक भी रन नहीं आए और बुमराह का ये पहला मेडन ओवर था. सात ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 33/2 है.
India Vs England World Cup LIVE Score: जसप्रीत बुमराह का दोहरा झटका, दो बल्लेबाज लौटे पवेलियन, स्कोर 30/2
जसप्रीत बुमराह ने दो गेंदों में दो विकेट लेकर भारत की मैच में वापसी कराई है. पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर सलामी बल्लेबाज डेविड मलान को बोल्ड कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया. बुमराह की ऑफ साइड से बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवरी पर डेविड मलान स्क्वायर कट खेलना चाहते थे. गेंद बल्ले का किनारा लेते हुई स्टंप्स से टकरा गई. मलान ने 17 गेंदों में 16 रन बनाए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे जो रूट पहली ही गेंद पर बाउंस से बीट होकर एलबीडब्लू आउट हुए. जो रूट ने डीआरएस लिया लेकिन, गंवा दिया. पांच ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 30/2 है. जसप्रीत बुमराह हैट्रिक पर हैं.
India Vs England World Cup LIVE Score: इंग्लैंड की तेज शुरुआत पहले दो ओवर में आए दो चौके, एक छक्का, स्कोर 20/0
230 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान और जॉनी बेयरस्ट्रो मैदान पर उतर गए हैं. वहीं, भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर जॉनी बेयरस्ट्रो ने चौका जड़कर खाता खोला. वहीं, मोहम्मद सिराज के अगले ओवर डेविड मलान ने लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का जड़कर खाता खोला. इसके बाद अगली ही गेंद पर मिड ऑफ की तरफ चौका जड़ा. तीन ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना विकेट खोकर 20 रन है.