ICC Champions Trophy 2025: विश्वकप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकता है इंग्लैंड, बांग्लादेश के लिए भी खतरे की घंटी
England ICC Champions Trophy 2025 Qualification: विश्वकप के छह मैचों में पांच हार के बाद डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड अंक तालिका में 10वें नंबर पर है. अब इंग्लैंड पर मिनी वर्ल्ड कप यानी आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
England ICC Champions Trophy 2025 Qualification: विश्व चैंपियन इंग्लैंड विश्वकप 2023 से बाहर हो गया है. भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से करारी शिकस्त दी है. छह मैचों में पांच हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड 10वें नंबर पर है. ऐसे में इंग्लैंड पर मिनी वर्ल्ड कप यानी आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. पाकिस्तान में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में कुल आठ टीमें हिस्सा लेगी. इसमें पाकिस्तान बतौर होस्ट नेशन क्वालिफाई कर चुका है. इसके अलावा विश्वकप के अंक तालिका की टॉप सात टीमें हिस्सा लेगी.
England ICC Champions Trophy 2025 Qualification: 2021 में तय हुई थी क्वालिफिकेशन प्रोसेस
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 2024-2031 के अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में चैंपियंस ट्रॉफी को फिर से शामिल किया था. इस टूर्नामेंट के दो सत्र 2025 और 2029 में आयोजित किए जाने का फैसला किया था. साल 2021 में आईसीसी बोर्ड मेंबर्स ने 2025 चैंपियन्स ट्रॉफी की क्वालिफिकेशन प्रोसेस को तय किया था. विश्वकप 2023 अंक तालिका में मौजूदा समय में इंग्लैंड केवल दो अंकों के साथ10वें जबकि बांग्लादेश इतने ही अंकों के साथ नौवें स्थान पर है. दोनों टीमों के टूर्नामेंट में तीन और मैच बचे हैं और खुद को शीर्ष सात में लाने के लिए उन्हें अपना पूरा दमखम लगाना होगा.
England ICC Champions Trophy 2025 Qualification: नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के पास मौका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे बाहर
नीदरलैंड और अफगानिस्तान इस समय तालिका में क्रमशः आठवें और सातवें स्थान पर हैं. इन दोनों टीमों के पास चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने का मौका है. हालांकि, इस नियम में हालांकि एक खामी यह है कि वेस्टइंडीज, आयरलैंड और जिम्बाब्वे जैसी टीमों के पास चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने का कोई मौका नहीं होगा क्योंकि वे इस विश्व कप में नहीं खेल रहे हैं. इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने भारत के खिलाफ हार के बाद चैंपियन्स ट्रॉफी के क्वालिफिकेशन पर कहा, 'हम इसके बारे में जानते हैं और अब भी बहुत कुछ दांव पर लगा है.’
England ICC Champions Trophy 2025 Qualification: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने दिया था बयान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने नीदरलैंड्स के खिलाफ हार के बाद कहा था, ‘अब हमारे लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद काफी कम है लेकिन हमें थोड़ा बेहतर करने की जरूरत है. अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी (2025) में खेलना चाहते हैं तो आपको (शीर्ष) आठ (पाकिस्तान के साथ) में रहना होगा. इसे ध्यान में रखते हुए अभी भी तीन मैच बाकी हैं.’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन पारंपरिक प्रारूप में होगा. चार टीमों को दो ग्रुप में बांटा जायेगा. हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनायेंगी.
12:20 AM IST