T20 World Cup: इस दिन से बुक कर सकते हैं भारत के पहले मैच के टिकट्स, जानिए कीमत समेत हर एक डीटेल
ICC T20 World Cup 2024 Tickets Booking: टी20 विश्वकप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. भारत के पहले मैच और सेमीपाइनल के टिकट की बुकिंग 19 मार्च से शुरू हो जाएगी. जानिए कीमत और कैसे करें बुकिंग.
ICC T20 World Cup 2024 Tickets Booking: वेस्टइंडीज और अमेरिका में इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप में भारत और आयरलैंड के बीच मैच के अतिरिक्त टिकट तथा सेमीफाइनल के टिकट 19 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विज्ञप्ति के अनुसार 13 अन्य मैचों के अतिरिक्त टिकट अगले सप्ताह से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे. आपको बता दें कि आईसीसी ने एक फरवरी को वर्ल्ड कप के शुरुआती 37 मैचों के टिकटों का ऐलान किया था.
ICC T20 World Cup 2024 Tickets Booking:भारत-पाक मैच टिकट की सबसे ज्यादा डिमांड, आठ डॉलर न्यूनतम कीमत
भारत इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेलेगा. वह अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 9 जून को इसी वेन्यू पर भिड़ेगा. भारत और पाकिस्तान के मैच के टिकटों की सर्वाधिक मांग है. वेस्टइंडीज में होने वाले कुछ मैचों के टिकट की कीमत कम से कम छह डॉलर जबकि अमेरिका में होने वाले मैचों के टिकट की न्यूनतम कीमत 35 डॉलर है. त्रिनिडाड और गयाना में 26 और 27 जून को होने वाले सेमीफाइनल मैचों के टिकट भी मंगलवार से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे.
ICC T20 World Cup 2024 Ticket Booking: शाम सात बजे से बुक कर सकते हैं टिकट्स
आईसीसी के मुताबिक पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के 55 मुकाबले में से 51 मैच अतिरिक्त टिकट मंगलवार 19 मार्च 2024 को अमेरिका के समयानुसार 10 बजे से उपलब्ध होंगे. वहीं, भारत के क्रिकेट फैंस भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं. टिकटों की बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट tickets.t20worldcup.com पर की जा सकती है. आईसीसी के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप के लिए टिकटों की भारी मांग चल रही है. बैलट के दौरान 30 लाख से अधिक टिकट आवेदन प्राप्त हुए थे.
ICC T20 World Cup 2024 Ticket Booking: 20 देश लेंगे टी20 विश्वकप में हिस्सा, ऐसा होगा फॉर्मेट
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
आईसीसी ने कहा है कि टिकट्स के साथ हॉस्पिटिलिटी पैकेज भी उपलब्ध हैं. फैंस ये पैकेज www.icctravelandtours.com पर जाकर बुक कर सकते हैं. आपको बता दें कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्वकप में 20 देश हिस्सा ले रहे हैं. 20 देशों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा. एक ग्रुप में पांच टीमें होंगी. हर ग्रुप से दो टीमें सुपर आठ के लिए क्वालिफाई करेगी. सुपर आठ राउंड में दो ग्रुप्स होंगे. एक ग्रुप में चार टीम होगी. दोनों ग्रुप में से दो-दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी.
11:23 PM IST