ICC Men's T20 World Cup 2022: अफगानिस्तान (Afghanistan) ने शुक्रवार को यहां एक अहम मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 8 विकेट पर 168 रन के स्कोर पर रोक दिया जिससे न्यूजीलैंड (New Zealand) टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई. न्यूजीलैंड ने सुपर-12 के अपने अंतिम मैच में आयरलैंड को 35 रन से हराया था. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड को नेट रन रेट में पीछे छोड़ने के लिए अफगानिस्तान पर 185 रन की बड़ी जीत दर्ज करनी थी. अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट पर 168 रन ही बना पाया, जिससे न्यूजीलैंड का नॉकआउट स्टेज में पहुंचने का रास्ता साफ हो गया.

सेमीफाइनल की रेस में अब ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच नेट रनरेट का फंसा पेंच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदें जिंदा रखने के लिए अफगानिस्तान को 106 या इससे कम स्कोर पर रोकने की जरूरत थी. इस ग्रुप से इंग्लैंड (England) की टीम भी सेमीफाइनल (Semi Final) की दौड़ में बनी हुई है. उधर, न्यूजीलैंड ने आयरलैंड (Ireland) को हराकर 7 अंकों के साथ ग्रुप-1 में पहले स्थान पर बरकरार है. उसका नेट रन रेट +2.113 है. ऑस्ट्रेलिया ने आज अफगानिस्तान को हराकर ग्रुप-1 में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के पास अब 7 अंक हो गए हैं और उनका नेट रन रेट -0.173 है.

अपने आखिरी मैच में श्रीलंका से भिड़ेगा इंग्लैंड

इंग्लैंड के पास अभी 5 अंक है और उसे अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) से भिड़ना है. इंग्लैंड का नेट रन रेट अभी +0.547 है. अगर ऑस्ट्रेलिया आज अफगानिस्तान को 106 या इससे कम स्कोर पर रोक देता तो उसका नेट रन रेट इंग्लैंड से बेहतर हो जाता.

न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर शुरू किया था मिशन वर्ल्ड कप

न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने मिशन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया पर 89 रन की बड़ी जीत के साथ की थी. इसके बाद उसने श्रीलंका को 65 रन से हराया जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. उसे एकमात्र हार इंग्लैंड के खिलाफ 20 रन से झेलनी पड़ी थी. बताते चलें कि न्यूजीलैंड ने पिछली बार भी फाइनल में जगह बनाई थी जहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से हराया था.

भाषा इनपुट्स के साथ