India vs Zimbabwe Match Preview: कल भारत और जिम्बाब्वे के बीच होगी टक्कर, जानिए टीम इंडिया के लिए क्यों जरूरी है ये मैच
ICC Men's T20 World Cup 2022 India vs Zimbabwe Head to Head Records: भारत को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ रविवार को यहां हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी और इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा भी बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे.
India vs Zimbabwe Match Preview: कल भारत और जिम्बाब्वे के बीच होगी टक्कर, जानिए टीम इंडिया के लिए क्यों जरूरी है ये मैच (Reuters)
India vs Zimbabwe Match Preview: कल भारत और जिम्बाब्वे के बीच होगी टक्कर, जानिए टीम इंडिया के लिए क्यों जरूरी है ये मैच (Reuters)
ICC Men's T20 World Cup 2022 India vs Zimbabwe Head to Head Records: भारत को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ रविवार को यहां हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी और इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा भी बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों में विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में है जबकि केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों ने भी कुछ प्रभावशाली पारियां खेली हैं लेकिन भारतीय कप्तान अभी तक कोई लंबी पारी नहीं खेल पाए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों में सिर्फ 74 रन बनाए हैं. वे अब ऐसे मैदान पर उतरेंगे जहां उन्होंने कुछ यादगार पारियां खेली हैं. रोहित ने मौजूदा वर्ल्ड कप में कुछ अच्छे शॉट खेले हैं लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मैच को छोड़ दिया जाए तो बाकी मैचों में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है.
टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक का सामना करने में होंगी दिक्कतें
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) दो हफ्ते पहले भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच और विराट कोहली की यादगार पारी का गवाह बना था. लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला जाने वाला मैच भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां जीत दर्ज करने के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत का रास्ता साफ हो जाएगा.
इस संदर्भ में देखा जाए तो जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. वह रेजिस चकाबवा की अगुवाई वाली जिम्बाब्वे की टीम के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी. जिम्बाब्वे ने टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वह आगे अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाया था. जिम्बाब्वे के बल्लेबाज अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और भारतीय आक्रमण के सामने उनके लिए रन बनाना आसान नहीं होगा क्योंकि भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी धारदार बॉलिंग कर रहे हैं. इंडियन बॉलिंग अटैक में रविचंद्रन अश्विन ही ऐसे गेंदबाज हैं जो अभी तक खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं.
जिम्बाब्वे के हाथों हारा भारत को पाकिस्तान के लिए खुल जाएंगे सेमीफाइनल के रास्ते
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारत ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच जाएगा लेकिन उसके हारने की स्थिति में पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता खुल जाएगा. पाकिस्तान यदि अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हरा देता है तो बेहतर रन रेट के आधार पर वह भारत को पीछे छोड़कर आगे निकल जाएगा.
ग्रुप-2 की एक अन्य टीम दक्षिण अफ्रीका अभी 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और नीदरलैंड्स पर जीत से वो भी आगे बढ़ जाएगा लेकिन अगर उसे हार मिलती है और पाकिस्तान जीतता है तो फिर पाकिस्तान और भारत अंतिम चार में जगह बना लेंगे. भारत अगर अपने ग्रुप में टॉप पर रहता है तो सेमीफाइनल में उसका सामना इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है.
भारतीय टीम ने अभी तक अपनी बैटिंग ऑर्डर में बदलाव नहीं किया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में अक्षर पटेल को बाहर रखा गया था क्योंकि टीम में बाएं हाथ के ज्यादा बल्लेबाज हैं.
जिम्बाब्वे के खिलाफ दीपक हुड्डा को मिल सकता है मौका
जिम्बाब्वे के बैटिंग ऑर्डर में क्रेग एर्विन, सीन एर्विन, रयान बर्ल और सीन विलियम्स जैसे खिलाड़ी हैं और ऐसे में संभावना है कि भारतीय टीम प्रबंधन दीपक हुड्डा को एक और मौका दे सकता है. पाकिस्तान में जन्में सिकंदर रजा भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं जो अभी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं.
बताते चलें कि वर्ल्ड कप 2022 में हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल को अभी तक एक भी मैच में मौका नहीं मिला है क्योंकि टीम मैनेजमेंट पुछल्ले बल्लेबाजों की लंबी कतार नहीं चाहता है. लेकिन अगर सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होता है तो चहल को टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है क्योंकि अंग्रेज बल्लेबाजों के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा है.
बताते चलें कि टी20 विश्व कर में भारत और जिम्बाब्वे इससे पहले कभी भी एक-दूसरे से नहीं भिड़े हैं. जिम्बाब्वे ने इससे पहले पाकिस्तान को हराया था और इसलिए उसे कमजोर आंकना बहुत बड़ी भूल होगी.
टीम इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल.
जिम्बाब्वे: रेजिस चकाबवा (कप्तान), सीन विलियम्स, सीन एर्विन, क्रेग एर्विन, सिकंदर रजा, तेंदई चतरा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, वेस्ले मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकदाजका, टोनी मुनयोंगा, रिचर्ड नगारवा, रयान बर्ल, ब्लेसिंग मुजरबानी और मुलटन शुम्बा.
भाषा इनपुट्स के साथ
02:18 PM IST