Hockey India League: हॉकी फैन्स के लिए गुड न्यूज, वापस आ रहा है हॉकी इंडिया लीग, मिलेगी खेल को ग्लोबल पहचान
Hockey India league 2024: हॉकी इंडिया के अध्यक्ष डॉ. दिलीप तिर्की ने कहा कि हम हॉकी इंडिया लीग के एक नए युग की शुरुआत की ओर बढ़ रहे हैं. यह न केवल भारत में हॉकी को पुनर्जीवित करेगा, बल्कि विश्व स्तर पर खेल में नई ऊर्जा भी लाएगा.”
Hockey India league 2024: टोक्यो ओलंपिक में राष्ट्रीय पुरुष और महिला टीमों के प्रदर्शन और इसके बाद उन्हें जो सम्मान मिला, उसने देशवासियों के दिल में रहने वाली हॉकी की भावना को फिर से जगा दिया. आज हॉकी इंडिया ने Big Bang Media Ventures Private Limited (BBMVPL) को अपनी विशेष वाणिज्यिक और विपणन भागीदार एजेंसी के रूप में घोषित किया. यह हॉकी इंडिया लीग के पुनरुद्धार की दिशा में एक बड़ा कदम है.
Hockey India announces Big Bang Media Ventures Pvt. Ltd. as its exclusive commercial and marketing partner agency to revive the much-awaited Hockey India League.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HIL #HockeyIndiaLeague @CMO_Odisha @sports_odisha @Media_SAI @IndiaSports
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 10, 2023
1/2 pic.twitter.com/DlIXZnWJRz
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ने भी दी प्रतिक्रिया
इस अवसर पर हॉकी इंडिया के अध्यक्ष डॉ. दिलीप तिर्की ने कहा, “मैं आज बहुत खुश हूं, क्योंकि हॉकी इंडिया लीग मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक थी जब मैंने हॉकी इंडिया के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया था. यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा. हम एचआईएल के लिए हमारे विशेष वाणिज्यिक भागीदारों के रूप में Big Bang Media Ventures Private Limited (BBMVPL) को पाकर खुश हैं.
खेल और ई-स्पोर्ट्स के बारे में उनकी समझ अद्वितीय है और हम सामूहिक रूप से क्या हासिल और वितरित कर सकते हैं, इसको लेकर बहुत उत्साहित हैं. ”उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि हम हॉकी इंडिया लीग के एक नए युग की शुरुआत की ओर बढ़ रहे हैं. यह न केवल भारत में हॉकी को पुनर्जीवित करेगा, बल्कि विश्व स्तर पर खेल में नई ऊर्जा भी लाएगा.”
I am delighted that we are moving towards the launch of a new era of the Hockey India League. It will revitalise not only hockey in India, but also bring fresh energy to the sport globally!#IndiaKaGame pic.twitter.com/LiByyGNbaG
— Dilip Kumar Tirkey (@DilipTirkey) April 10, 2023
हॉकी इंडिया लीग खेल के लिए एक वैश्विक बेंचमार्क
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Big Bang Media Ventures Private Limited (BBMVPL) देश की अग्रणी सामग्री, शिक्षा, ई-स्पोर्ट्स और टैलेंट मैनेजमेंट समूह में से एक है. BBMVPL ने हाल ही में International E Sports Federation के साथ साझेदारी में Asia Open Esports Championship का आयोजन किया. BBMVPL के संस्थापक रवनीत गिल और मधु मंटेना ने कहा, “हॉकी इंडिया लीग खेल के लिए एक वैश्विक बेंचमार्क रहा है और हम लीग के व्यावसायिक पहलुओं के प्रबंधन में हॉकी इंडिया के लिए एक विश्वसनीय भागीदार बनकर खुश हैं. हमें इस बात का सौभाग्य प्राप्त है कि हम इस अविश्वसनीय और महत्वपूर्ण पहल का हिस्सा बनें हैं.”
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रिपोर्ट: PBNS
06:55 PM IST