IPL Auction:आईपीएल नीलामी से पहले बड़ा उलटफेर, तीन साल बाद Mumbai Indians में लौटे हार्दिक पांड्या
Hardik Pandya in Mumbai Indians: आईपीएल में रिटेन और रिलीज प्लेयर की लिस्ट जारी होने के बाद हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियन्स में वापसी की है. जानिए ताजा अपडेट.
Hardik Pandya in Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बड़ा उल्टफेर हुआ है. रिलीज और रिटेन खिलाड़ी की लिस्ट जारी करने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियन्स में ट्रेड कर दिया है. आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलेंगे. वहीं, मुंबई इंडियन्स ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स को ट्रांसफर किया है. हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियन्स में वापसी के कई कयास लग रहे थे लेकिन, गुजरात टाइटंस ने अपनी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका नाम रखा था.
IPL 2024, Hardik Pandya Trade: 15 करोड़ रुपए में हुआ हार्दिक पांड्या का ट्रेड
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या के ट्रांसफर से गुजरात टाइटंस के पर्स में 15 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी होगी. इसके अलावा गुजरात टाइटंस को अतिरिक्त ट्रांसफर फीस भी मुंबई इंडियन्स से मिलेगी. हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रांसफर फीस का 50 फीसदी हिस्सा मिलेगा. ये दोनों के बीच आपसी सहमति से समझौता हुआ है. हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियन्स के अपने सफर की वीडियो शेयर कर लिखा, 'इससे कई पुरानी यादें ताजा हो गई है. मुंबई, वानखड़े, पलटन, वापस आकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है.'
📢 Announced!
𝗛𝗮𝗿𝗱𝗶𝗸 𝗣𝗮𝗻𝗱𝘆𝗮 ➡️ 𝗠𝘂𝗺𝗯𝗮𝗶 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮𝗻𝘀
𝗖𝗮𝗺𝗲𝗿𝗼𝗻 𝗚𝗿𝗲𝗲𝗻 ➡️ 𝗥𝗼𝘆𝗮𝗹 𝗖𝗵𝗮𝗹𝗹𝗲𝗻𝗴𝗲𝗿𝘀 𝗕𝗮𝗻𝗴𝗮𝗹𝗼𝗿𝗲#IPL pic.twitter.com/oyuAtP7Q27
— IndianPremierLeague (@IPL) November 27, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IPL 2024, Cameron Green Trade: 17.5 करोड़ रुपए में ट्रांसफर हुए कैमरन ग्रीन
मुंबई इंडियन्स के मुताबिक कैमरन ग्रीन को 17.5 करोड़ रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ट्रांसफर किया गया है. इस डील के बाद अब आईपीएल 2024 की नीलामी में मुंबई इंडियन्स के पर्स में 17.75 करोड़ रुपए बचे हैं. आपको बता दें कि सभी फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट 26 नवंबर 2023 तक जारी करनी थी. वहीं, खिलाड़ियों को ट्रेड और ट्रांसफर करने के लिए ट्रेड विंडो की डेडलाइन को बढ़ाकर 12 नवंबर तक कर दिया था.
Gujrat Titans Retain and Release Players: गुजरात टाइटंस के रिटेन और रिलीज खिलाड़ी की लिस्ट
रिटेन खिलाड़ी: डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (ऑस्ट्रेलिया), ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), अभिनव मनोहर, बी.साई सुदर्श, दर्शन नालकांडे, विजय शंक, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद (अफगानिस्तान), राशिद खान (अफगानिस्तान), साई किशोर, जोशुआ लिटिल (आयरलैंड), मोहित शर्मा.
रिलीज खिलाड़ी: यश दयाल, केएस भरत, शिवम् मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ,अल्जारी जोसफ, दासुन शनाका.
Mumbai Indians Retain and Release Players: मुंबई इंडियन्स के रिटेन और रिलीज खिलाड़ी की लिस्ट
रिटेन खिलाड़ी: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (गुजरात टाइटंस से ट्रेड), ईशान किशन, नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, जसप्रीत बुमराह, आकाश मडवाल, तिलक वर्मा, कुमार कार्तिकेय, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड (लखनऊ से ट्रेड), सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, जेसन बेहरनडॉर्फ.
रिलीज खिलाड़ी: अर्शद खान, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन,रोघव गोयल,जोफ्रा आर्चर,ट्रिस्टन स्टब्स,डुआन यानसन, जे रिचर्डसन, राइली मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन, संदीप वॉरियर, कैमरन ग्रीन (आरसीबी को ट्रेड).
11:58 PM IST