Gujrat Titans में ही रहेंगे Hardik Pandya, अफवाहों पर लगा विराम! 2024 में भी करेंगे टीम की कप्तानी
IPL 2024 Auction Gujrat Titans Hardik Pandya Retained: हार्दिक पांड्या पर चल रहे सभी कयासों पर विराम लग गया है. गुजरात टाइटंस ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. हार्दिक पांड्या को रिटेन करने के साथ-साथ कप्तान भी बनाया गया है.
IPL 2024 Auction Gujrat Titans Hardik Pandya Retained: आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियन्स में ट्रेड किया जा सकता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि डील लगभग फाइनल हो गई है. अब इन सभी कयासों और अफवाहों पर विराम लग गया है. गुजरात टाइटंस ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या का नाम भी है.
IPL 2024 Auction Gujrat Titans Hardik Pandya Retained: कप्तानी भी करेंगे हार्दिक पांड्या, इस साल फाइनल में पहुंची थी गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस ने न सिर्फ हार्दिक पांड्या को रिटेन किया है बल्कि साल 2024 आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी भी करेंगे. हार्दिक पांड्या की ही कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने साल 2022 में आईपीएल का खिताब जीता था. साल 2023 में उनके नेतृत्व में गुजरात टाइटंस फाइनल्स में गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि गुजरात टाइटंस 15 करोड़ रुपए में हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियन्स में ट्रेड करेगी. हार्दिक पांड्या को इस डील का 50 फीसदी मिलेगा. हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियन्स से ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी.
IPL 2024 Auction Gujrat Titans Hardik Pandya Retained: गुजरात टाइटंस द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट
गुजरात टाइटंस द्वारा हार्दिक पांड्या के अलावा डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (ऑस्ट्रेलिया), ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), अभिनव मनोहर, बी.साई सुदर्श, दर्शन नालकांडे, विजय शंक, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद (अफगानिस्तान), राशिद खान (अफगानिस्तान), साई किशोर, जोशुआ लिटिल (आयरलैंड), मोहित शर्मा को रिटेन किया है.
IPL 2024 Auction Gujrat Titans Hardik Pandya Retained: गुजरात टाइटंस द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों के लिस्ट
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
गुजरात टाइटंस ने कुल आठ खिलाड़ियों को रिलीज किया है. गुजरात टाइटंस ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया है: यश दयाल, के.एस.भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अलजारी जोसेफ और दासुन शनाका.
06:17 PM IST