भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का आज जन्मदिन है. हार्दिक पांड्या 11 अक्टूबर को 29 साल के हो गए हैं. इन दिनों हार्दिक ऑस्ट्रेलिया में हैं, क्योंकि वे टी-20 वर्ल्ड कप दौरे पर गई टीम इंडिया का हिस्सा हैं. हार्दिक को फैंस कुंग-फू पंड्या (Kung Fu Pandya) भी कहते हैं. बर्थडे पर सोशल मीडिया पर फैंस उनको विश कर रहे हैं. साथ ही इंजरी के बाद उनकी वापसी को लेकर काफी इमोशनल करने पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं. दरअसल, इस साल एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ उनका मैच जिताने वाली पारी और 4 साल पहले उनकी इंजरी से जुड़ा हुआ है. 

पाकिस्तान के खिलाफ छक्का लगाकर जिताया मैच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल एशिया कप अगस्त में हुआ था, जिसमें सबसे यादगार विराट कोहली का शतक, अर्शदीप का कैच ड्रॉप और पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक की पारी रही. लेकिन आज केवल हार्दिक पांड्या की शानदार पारी की. जैसा कि आप सभी को पता ही है कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हर क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास होता है. लंबे समय बाद एशिया कप में दोनों टीमों के बीच जब टक्कर हुई तो इसका अलग रोमांच देखने को मिला.  

 

4 साल पहले स्ट्रेचर पर मैदान के बाहर गए थे हार्दिक

29 अगस्त को खेले जा गए मैच में भारत को मैच जीतने के लिए आखिरी 5 ओवरों में 51 रन चाहिए थे. लेकिन 19वें ओवर में हार्दिक ने चौकों और छक्कों की बरसात कर मैच में रोमांच ला दी. लेकिन आखिरी ओवर में जब छक्का मारकर उन्होंने मैच जिताया तो सबको कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी याद आ गए. साथ ही वो दिन जब 4 साल पहले एशिया कप में ही हार्दिक पांड्या स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर हुए थे. साल 2018 में एशिया कप में दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का मुकाबले 18वें ओवर में गेंदबाजी के दौरान हार्दिक चोटिल हुए थे. मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव चलते उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया. 

 

इंजरी के बाद चैंपियन की वापसी

गुजरात टाइटंस का कप्तान बन टूर्नामेंट में डेब्यू कर रही टीम को चैंपियन बनाया. टूर्नामेंट के फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इंग्लैंड के खिलाफ पिछले महीने खेली गई टी-20 सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया. अब सबकी नजरें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन पर है. बता दें कि हार्दिक पांड्या ने घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दमदार के बूते IPL में डेब्यू किया था. साल 2015 में उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से IPL में एंट्री ली. यहां शानदार प्रदर्शन के बाद 2016 में उन्होंने भारतीय टीम में डेब्यू किया.