Team India के प्रदर्शन पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, बोले- वाइट बॉल क्रिकेट इतिहास की सबसे खराब टीम है भारत
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का कहना है कि वाइट बॉल (White Ball) क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया (Team India) सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम है. उन्होंने टीम इंडिया की आलोचना करते हुए कहा कि टी20 विश्व कप 2022 (ICC Men's T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम ने पुरानी अंदाज में ही क्रिकेट खेला.
Team India के प्रदर्शन पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, बोले- वाइट बॉल क्रिकेट इतिहास की सबसे खराब टीम है भारत (BCCI)
Team India के प्रदर्शन पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, बोले- वाइट बॉल क्रिकेट इतिहास की सबसे खराब टीम है भारत (BCCI)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का कहना है कि वाइट बॉल (White Ball) क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया (Team India) सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम है. उन्होंने टीम इंडिया की आलोचना करते हुए कहा कि टी20 विश्व कप 2022 (ICC Men's T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम ने पुरानी अंदाज में ही क्रिकेट खेला. उन्होंने कहा कि एक और ICC टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. बताते चलें कि गुरुवार को एडिलेड में खेले गए विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया (India vs England) को 10 विकेट से रौंद दिया. वॉन ने ‘द टेलीग्राफ’ में लिखे अपने कॉलम में कहा, ‘भारत इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली वाइट बॉल टीम है.’
पुराने अंदाज में ही वाइट बॉल क्रिकेट खेल रहा भारत
माइकल वॉन ने लिखा, ‘हर खिलाड़ी जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने जाता है, वो कहता है कि इससे उनके खेल में कितना सुधार हुआ लेकिन भारत ने इससे क्या हासिल किया है? टीम इंडिया ने साल 2011 में अपनी ही धरती पर खेला गया वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्या किया है, कुछ नहीं. भारत वाइट बॉल क्रिकेट में वैसे ही पुराने स्टाइल का क्रिकेट खेल रहा है जो उसने बीते सालों से खेला है.’ वॉन ने साथ ही भारतीय टीम मैनेजमेंट की ऋषभ पंत का प्रभावी रूप से इस्तेमाल नहीं करने की भी आलोचना की.
टीम इंडिया ने ऋषभ पंत का नहीं किया भरपूर इस्तेमाल
उन्होंने कहा, ‘उन्होंने ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी का भरपूर इस्तेमाल नहीं किया. इस दौर में उन्हें सबसे ऊपर रखिए. मैं इस बात से हैरान हूं कि उनके पास जो प्रतिभा है, उसके बावजूद वे कैसा टी20 क्रिकेट खेलते हैं. उनके पास खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें खिलाने के लिए सही प्रक्रिया नहीं है. उन्होंने विरोधी गेंदबाजों को दबाव बनाने के लिए पहले पांच ओवर कैसे दे दिए?’ उन्होंने टीम में ऑल राउंडर की कमी का भी जिक्र किया.
युजवेंद्र चहल को नहीं खिलाने पर बरसे माइकल वॉन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
माइकल वॉन ने कहा, ‘उनके पास केवल पांच गेंदबाज के ही विकल्प कैसे हो सकते हैं जब 10 या 15 साल पहले भारत के सभी टॉप बल्लेबाज थोड़ी बहुत गेंदबाजी कर सकते थे जिनमें सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग और यहां तक कि सौरव गांगुली?’ उन्होंने कहा, ‘मौजूदा टीम के टॉप ऑर्डर में कोई भी बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं करता इसलिए कप्तान के पास केवल पांच ही विकल्प थे.’ टीम मैनेजमेंट के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को नहीं खिलाने के फैसले का खामियाजा भी भारत को भुगतना पड़ा.
बुमराह और जडेजा की गैर-मौजूदगी में खराब प्रदर्शन
उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा, ‘टी20 क्रिकेट के आंकड़ों से हम सभी जानते हैं कि टीम को एक स्पिनर की जरूरत होती है जो दोनों तरीकों से टर्न करा सके. भारत के पास काफी लेग स्पिनर हैं, वे कहां हैं?’ पेस अटैक के लीडर जसप्रीत बुमराह और स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा की गैर-मौजूदमी में भारतीय गेंदबाजों ने काफी खराब प्रदर्शन किया. वॉन ने रोहित शर्मा की रणनीति पर भी सवाल उठाए.
भाषा इनपुट्स के साथ
05:53 PM IST