FIFA WORLD CUP QATAR 2022 Match Today: ग्रुप मुकाबलों में आज भिड़ेंगी 4 टीमें, जानिए कहां देख सकते हैं फ्री में लाइव मैच
फीफा वर्ल्ड कप के पॉइंट टेबल को देखें तो ग्रुप ई में स्पेन पहले पायदान पर है. दूसरे पायदान पर जापान है. फिर कोस्टा रिका और जर्मनी का नंबर आता है. वहीं ग्रुप एफ पर नजर डालें तो क्रोएशिया टॉप पर है. इसके बाद मोरक्को का नंबर आता है. फिर बेल्जियम और कनाडा हैं. आज के प्री-क्वार्टर मुकाबलों के बाद इन दोनों ग्रुप में से कौन सी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच रही हैं इसकी तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी.
FIFA WORLD CUP QATAR 2022: आज वर्ल्ड कप में ग्रुप मुकाबलों में 4 मैच होने वाले हैं. इसमें ग्रुप ई और ग्रुप एफ में दो-दो मैच होंगे. ग्रुप एफ की बात करें तो इसमें क्रोएशिया और बेल्जियम के बीच रात साढ़े 8 बजे मैच होगा. वहीं कनाडा और मोरक्को का मुकाबला होगा. इसके बाद ग्रुप ई में जापान औ स्पेन के बीच मैच होगा. इसी दौरान कोस्टा रिका का मैच जर्मनी से होगा. दोनों मुकाबले रात साढ़े 12 बजे से शुरू होंगे.
ग्रुप एफ में होने वाले मुकाबले
टीम Croatia vs Belgium
टाइम 08:30 PM
स्टेडियम अहमद बिन अली स्टेडियम
टीम Canada vs Morocco
टाइम 08:30 PM
स्टेडियम अल थुमामा स्टेडियम
The final matches in Group E and F are today! 👊
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 1, 2022
Who will be advancing to the Round of 16? 🤔#FIFAWorldCup #Qatar2022
ग्रुप ई में होने वाले मुकाबले
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टीम Japan vs Spain
टाइम 12:30 AM
स्टेडियम खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम
टीम Costa Rica vs Germany
टाइम 12:30 AM
स्टेडियम अल बत स्टेडियम
पॉइंट टेबल पर कौन है आगे?
फीफा वर्ल्ड कप के पॉइंट टेबल को देखें तो ग्रुप ई में स्पेन पहले पायदान पर है. दूसरे पायदान पर जापान है. फिर कोस्टा रिका और जर्मनी का नंबर आता है. वहीं ग्रुप एफ पर नजर डालें तो क्रोएशिया टॉप पर है. इसके बाद मोरक्को का नंबर आता है. फिर बेल्जियम और कनाडा हैं. आज के प्री-क्वार्टर मुकाबलों के बाद इन दोनों ग्रुप में से कौन सी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच रही हैं इसकी तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी.
मोबाइल पर देखें लाइव मैच
अगर आप फुटबॉल वर्ल्ड कप मैच फ्री में देखना चाहते हैं तो jio, VI, एयरटेल और BSNL के ग्राहक अपने टेलीकॉम प्रोवाइडर्स के जरिए फ्री में मैच देख सकते हैं. इन मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) का मजा उठा सकते हैं. जियो सिनेमा (FIFA WORLD CUP MATCH ON JIO CINEMA) भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. हिंदी और अंग्रेजी के साथ ही कुल 5 भाषाओं में आप इस मैच का मजा ले सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बड़े स्क्रीन पर भी ले सकते हैं मैच का मजा
अगर मोबाइल या लैपटॉप के बजाय टीवी पर अपनी पसंदीदा टीम का मैच देखना चाहते हैं तो आप स्पोर्ट्स18 और स्पोर्ट्स 18 HD पर भी देख सकते हैं. साथ ही जियो टीवी (JIO TV) पर भी आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं.
06:55 PM IST