FIFA WORLD CUP Match Today: क्वार्टर फाइनल के लिए आज दो मुकाबले, स्विट्जरलैंड के खिलाफ रोनाल्डो के परफॉर्मेंस पर रहेगी नजर
फैंस को दोनों मुकाबलों में जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि यह अंतिम-8 में पहुंचने के लिए टीमें जान झोंक देंगी. खासकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के परफॉर्मेंस पर नजर होगी.
FIFA WORLD CUP QATAR 2022: कतर में खेले जा रहे फुटबाल वर्ल्ड कप में आज अंतिम-8 में जगह बनाने के लिए दो मुकाबलों में चार टीमें आमने सामने होंगी. पहले मोरक्को और स्पेन के बीच मुकाबला होगा. फिर रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल से भिड़ेगी स्विट्जरलैंड की टीम. भारतीय समयानुसार मोरक्को और स्पेन के बीच रात साढ़े 8 बजे से मैच शुरू होगा. वहीं, पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड के बीच रात साढ़े 12 बजे मैच होगा.
स्पेन को मिलेगी कड़ी टक्कर
फैंस को दोनों मुकाबलों में जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि यह अंतिम-8 में पहुंचने के लिए टीमें जान झोंक देंगी. खासकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के परफॉर्मेंस पर नजर होगी. क्योंकि इस बार का वर्ल्ड कप उनके करियर का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है. दूसरी ओर स्पेन की नजर मुकाबले में जीत दर्ज करने की होगी. जापान के खिलाफ हार से साथ खराब शुरुआत के बाद स्पेन ने टूर्नामेंट में जोरदार वापसी की है. लेकिन टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए उसे मोरक्को को हराना पड़ेगा.
Spain vs Moracco Match
टाइम 08:30 PM
स्टेडियम एजुकेशन सिटी स्टेडियम
रोनाल्डो के परफॉर्मेंस पर होगी नजर
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
देर रात होने वाले मुकाबले में पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड की टीम भिड़ेंगी. अगर पुर्तगाल हारता है तो कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो का वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा रह जाएगा. बता दें कि इससे पहले दक्षिण कोरिया के खिलाफ पुर्तगाल को हार का सामना करना पड़ा था. कोरियाई टीम ने रोनाल्डो की टीम को 2-1 से हरा दिया था.
Portugal vs Switzerland Match
टाइम 12:30 AM
स्टेडियम लुजैल स्टेडियम
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कहां देख सकते हैं फ्री में LIVE मैच
अगर आप भी फुटबॉल वर्ल्ड कप मैच फ्री में देखना चाहते हैं तो टेलीकॉम प्रोवाइडर्स अपने ग्राहकों के लिए फ्री सर्विसेज ऑफर कर रहे हैं. इसमें jio, VI, एयरटेल और BSNL कंपनियां शामिल हैं. इनके प्लैटफॉर्म पर आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) का मजा उठा सकते हैं. अगर आप रिलायंस जियो के यूजर हैं तो आप जियो सिनेमा (FIFA WORLD CUP MATCH ON JIO CINEMA) पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां हिंदी और अंग्रेजी के साथ कुल 5 भाषाओं में मैच देखा सकता है.
06:37 PM IST