FIFA WORLD CUP 2022 QATAR Match Today: जापान से भिड़ेगा क्रोएशिया, क्वार्टर फाइनल में एंट्री करेगी जीतने वाली टीम
जापान और क्रोएशिया के बीच खेला जाने वाला यह मैच अल जनौब स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की टाइमिंग रात साढ़े 8 बजे की है. प्री-क्वार्टर फाइनल में हो रहे इस मुकाबले से पहले भले ही जापान ने स्पेन और जर्मनी जैसी बड़ी टीम को हरा चुकी हो, लेकिन टीम क्रोएशिया को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी.
FIFA WORLD CUP Match Today:फुटबॉल वर्ल्ड कप में प्री-क्वार्टर मुकाबलों का दौर लगभग खत्म होने को है. टूर्नामेंट में आज क्वार्टर फाइनल के लिए जापान और क्रोएशिया के बीच मुकाबला होगा. जो टीम जीतेगी वह क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन को देखें तो जापान ग्रुप मुकाबलों में जर्मनी और स्पेन जैसी दिग्गज टीमों को हरा चुकी है. ऐसे में टीम का कॉन्फिडेंस हाई होगा. वहीं क्रोएशिया की बात करें तो टीम ने ग्रुप मैच में कनाडा को बुरी तरह हराकर यहां तक पहुंची है.
जापान को मिलेगी कड़ी टक्कर
जापान और क्रोएशिया के बीच खेला जाने वाला यह मैच अल जनौब स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की टाइमिंग रात साढ़े 8 बजे की है. प्री-क्वार्टर फाइनल में हो रहे इस मुकाबले से पहले भले ही जापान ने स्पेन और जर्मनी जैसी बड़ी टीम को हरा चुकी हो, लेकिन टीम क्रोएशिया को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी. क्योंकि टूर्नामेंट की शुरुआत में ही काफी उलटफेर देखने को मिल चुका है. हालांकि, जापान की टीम की पूरी कोशिश होगी की क्रोएशिया को हराकर टीम क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की करे.
Japan vs Croatia Match
टाइम 08:30 PM
स्टेडियम अल जनौब स्टेडियम
मोबाइल पर देखें लाइव मैच
अगर आप फुटबॉल वर्ल्ड कप मैच फ्री में देखना चाहते हैं तो jio, VI, एयरटेल और BSNL के ग्राहक अपने टेलीकॉम प्रोवाइडर्स के जरिए फ्री में मैच देख सकते हैं. इन मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) का मजा उठा सकते हैं. जियो सिनेमा (FIFA WORLD CUP MATCH ON JIO CINEMA) भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. हिंदी और अंग्रेजी के साथ ही कुल 5 भाषाओं में आप इस मैच का मजा ले सकते हैं.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बड़े स्क्रीन पर भी ले सकते हैं मैच का मजा
अगर मोबाइल या लैपटॉप के बजाय टीवी पर अपनी पसंदीदा टीम का मैच देखना चाहते हैं तो आप स्पोर्ट्स18 और स्पोर्ट्स 18 HD पर भी देख सकते हैं. साथ ही जियो टीवी (JIO TV) पर भी आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं.
05:17 PM IST