FIFA World Cup 2022: फुटबॉल इतिहास की वो सबसे 'बदनसीब टीम', जिसने सबसे ज्यादा फाइनल मुकाबले खेले लेकिन...
FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में जहां अर्जेंटीना ने क्रोएशिया (Argentina vs Croatia) को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी तो दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने मोरोक्को (France vs Morocco) को 2-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.
FIFA World Cup 2022: फुटबॉल इतिहास की वो सबसे 'बदनसीब टीम', जिसने सबसे ज्यादा फाइनल मुकाबले खेले लेकिन... (FIFA)
FIFA World Cup 2022: फुटबॉल इतिहास की वो सबसे 'बदनसीब टीम', जिसने सबसे ज्यादा फाइनल मुकाबले खेले लेकिन... (FIFA)
FIFA World Cup 2022: रविवार, 18 दिसंबर को फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. फ्रांस और अर्जेंटीना दोनों ही टीमों के पास दो-दो वर्ल्ड कप ट्रॉफी हैं, लिहाजा रविवार को होने वाले मुकाबले में ये दोनों ही टीमें तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगी. कतर में खेले जा रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में जहां अर्जेंटीना ने क्रोएशिया (Argentina vs Croatia) को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी तो दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने मोरोक्को (France vs Morocco) को 2-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. आज हम यहां आपको फुटबॉल इतिहास की उस बदनसीब टीम के बारे में बताएंगे, जिसे सबसे ज्यादा बार फाइनल में हार मिली.
कौन है फुटबॉल इतिहास की सबसे बदनसीब टीम
फीफा विश्व कप के सबसे ज्यादा खिताब ब्राजील के पास हैं. ब्राजील ने 5 बार फुटबॉल वर्ल्ड कप जीता है जबकि जर्मनी और इटली ने 4-4 बार फीफा वर्ल्ड कप जीता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि जर्मनी, फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम है. जर्मनी कुल 8 बार फाइनल में पहुंची, जिनमें से उन्हें 4 बार जीत मिली तो 4 बार हार का भी सामना करना पड़ा. अगर जर्मनी इन 4 फाइनल में से 2 फाइनल भी जीत जाती तो उनके पास अभी सबसे ज्यादा 6 खिताब होते. जर्मनी के बाद अर्जेंटीना को 3 बार फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा, जबकि इस टीम ने 2 बार फाइनल में जीत भी दर्ज की है.
फाइनल में 3 बार पहुंची और तीनों बार हारी नीदरलैंड्स
अर्जेंटीना के अलावा नीदरलैंड्स को भी 3 बार फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा. लेकिन नीदरलैंड्स के लिए सबसे बुरा अनुभव ये रहा कि इस टीम ने एक बार भी वर्ल्ड कप नहीं जीता. इन टीमों के अलावा चेक रिपब्लिक, हंगरी, ब्राजील और इटली को 2-2 बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. तो वहीं दूसरी ओर स्वीडन, फ्रांस और क्रोएशिया को 1-1 बार फाइनल मुकाबले में हार का मनहूस मुंह देखना पड़ा.
03:56 PM IST