FIFA World Cup Final 2022: फुटबॉल वर्ल्ड कप फाइनल आज, कब और कहां देख सकते हैं अर्जेंटीना-फ्रांस का मुकाबला, यहां पढ़ें पूरी डीटेल्स
Argentina vs France Live Streaming in India: कतर में खेले जा रहे FIFA World Cup 2022 का फाइनल आज खेला जाएगा, जानें मैच से जुड़ी सभी डीटेल्स.
FIFA World Cup Final 2022: फुटबॉल वर्ल्ड कप फाइनल आज, कब और कहां देख सकते हैं अर्जेंटीना-फ्रांस का मुकाबला, यहां पढ़ें पूरी डीटेल्स
FIFA World Cup Final 2022: फुटबॉल वर्ल्ड कप फाइनल आज, कब और कहां देख सकते हैं अर्जेंटीना-फ्रांस का मुकाबला, यहां पढ़ें पूरी डीटेल्स
FIFA World Cup Final 2022: आज फुटबॉल के महासमर का फाइनल मुकाबला है. फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल रविवार 18 दिसंबर को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे खेला जाएगा. इस साल का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होगा.
कब और कहां देख सकते हैं फाइनल लाइव मैच
फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच का भारत में टीवी पर सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 और स्पोर्ट्स 18 HD चैनल पर उपलब्ध रहेगा. वहीं Jiocinema ऐप और उसकी वेवसाइट के जरिए भी आप फ्री में फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं.
फाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा?
FIFA World Cup 2022 का फाइनल मुकाबला कतर के लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा. अर्जेंटीना बनाम फ्रांस का मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से शुरू होगा.
ये हैं Golden Boot के दावेदार
अर्जेंटीना के मेसी ने इस वर्ल्ड कप में 5 गोल दागे हैं.
फ्रांस के एम्बापे भी 5 गोल के साथ Golden Boot की रेस में मेसी के साथ सबसे आगे हैं.
फ्रांस के अलिविए गिरुड चार गोल कर चुके हैं.
अर्जेंटीना के जूलियन अल्वारेज भी चार गोल दाग चुके हैं.
जानें कितनी महंगी है फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी
फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स ट्रॉफी होती है. इसकी कीमत 144 करोड़ है और ये 18 कैरेट सोने से बनी है. जिसका वजन लगभग 6 किलोग्राम (13 पाउंड) है. वहीं, इसकी ऊंचाई 37 सेंटीमीटर से कुछ कम है. फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को ये ट्रॉफी दी जाती है. अभी तक किसी भी एशियाई देश ने फीफा वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है.
जीतने वाले को कितना मिलेगा इनाम
रिपोर्ट्स की मानें तो फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 42 मिलियन डॉलर और रनर अप रहने वाली टीम को 30 मिलियन डॉलर की इनामी राशि दी जाएगी. इसे भारतीय रुपये में कन्वर्ट किया जाए तो विनर को 3 अरब 47 करोड़ 48 लाख से ज्यादा इनाम मिलेगा.
रनर अप टीम को कितना मिलेगा इनाम
रनर अप टीम को 2 अरब 48 करोड़ 20 लाख से ज्यादा की राशि इनाम में दी जाएगी.
किसको कितना मिलेगा इनाम
- वर्ल्ड कप विनर- 42 मिलियन डॉलर
- वर्ल्ड कप रनर अप- 30 मिलियन डॉलर
- थर्ड पोजीशन की टीम- 27 मिलियन डॉलर
- फोर्थ पोजीशन की टीम- 25 मिलियन डॉलर
- सेमीफाइनल में हारने वाली सभी टीमों को 17-17 मिलियन डॉलर
- क्वार्टर फाइनल में हारने वाली सभी टीमों को 13-13 मिलियन डॉलर
- राउंड ऑफ 16 की सभी टीमों को 9-9 मिलियन डॉलर
तीसरे नंबर टीम को इतना मिलेगा इनाम
इसी तरह तीसरे नंबर की टीम को 27 मिलियन डॉलर और चौथे नंबर की टीम को 25 मिलियन डॉलर की राशि मिलेगी.
11:30 AM IST