Argentina विश्व विजेता: फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी सोने की बनी है? कितनी कीमत होगी? आंखें बड़ी और मुंह खुला रह जाएगा
FIFA World Cup 2022 Final Argentina World Champions: अर्जेंटीना अब विश्व विजेता है. फुटबॉल के महाकुंभ में मेसी का जादू चला. फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने पेनाल्टी शूटआट में फ्रांस को 3-3 (4-2) हराया.
FIFA World Cup 2022 Final Argentina World Champions: अर्जेंटीना अब विश्व विजेता है. फुटबॉल के महाकुंभ में मेसी का जादू चला. फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने पेनाल्टी शूटआट में फ्रांस को 3-3 (4-2) हराया. जीत के बाद अर्जेंटीना की टीम पर पैसों की बारिश हुई. वहीं, फ्रांस को भी बड़ी राशि मिली है. आइए जानते हैं कि विजेता और उपविजेता को कितनी इनामी राशि मिलती है. इसके अलावा फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी की असल कीमत क्या है?
कितनी होती है सोने से बनी फीफा ट्रॉफी की कीमत? (FIFA World Cup Gold Trophy)
विश्व कप विजेता टीम को दी जाने वाली इनामी राशि के मामले में फीफा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्पोर्टिंग इवेंट है. इसके अलावा दुनिया की सबसे महंगी ट्रॉफी भी यहीं मिलती है. फीफा विश्व कप की ट्रॉफी शुद्ध 18 कैरेट सोने से बनी होती है और इसकी कीमत लगभग 144 करोड़ रुपए (20 मिलियन अमेरिकी डॉलर या 16.4 मिलियन पाउंड) है.
विजेता को नहीं मिलती ठोस सोने से बनी ट्रॉफी (Trophy made of solid gold)
यूरोस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, फीफा विश्व कप ट्रॉफी (FIFA World Cup Trophy) को 'ठोस सोने' से बनाया गया है. ये 36.5 सेंटीमीटर लंबी है और इसका वजन लगभग 6.175 किलोग्राम है और आधार (diameter) 13 सेमी है. रिपोर्ट के मुताबिक, असली ठोस सोने की ट्रॉफी विजेता टीम को नहीं दी जाती है, बल्कि सोने की परत वाली कांस्य ट्रॉफी की प्रतिकृति दी जाती है. सॉलिड गोल्ड से बनी फीफा विश्व कप ट्रॉफी प्रशंसकों के देखने के लिए समय-समय पर स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में संग्रहालय में रखी जाती है. इसके अलावा, इसे एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान समारोहों और दिखावे के लिए संग्रहालय से निकाला जाता है.
विजेता को कितना इनाम मिलेगा (Argentina World Cup Champion)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विश्व आर्थिक मंच की रिपोर्ट के मुताबिक, फीफा विश्व कप 2022 की विजेता टीम (FIFA World Cup Winner Team) को 42 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाता है. वहीं, उपविजेता टीम को 30 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि मिलती है.
भारतीय रुपए में देखें तो विजेता टीम (अर्जेंटीना) को 344 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि दी गई. वहीं उपविजेता टीम फ्रांस को 248 करोड़ रुपए से ज्यादा की पुरस्कार राशि मिली.
किसे कितना इनाम मिलेगा
विश्व कप विजेता - $42 मिलियन
विश्व कप उपविजेता - $30 मिलियन
तीसरे स्थान की टीम - $27 मिलियन
चौथा स्थान टीम - $25 मिलियन
सेमीफाइनल हारने वाली टीमें - हर टीम को $17 मिलियन
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:21 AM IST