FIFA के सामने नहीं टिकती ICC वर्ल्ड कप की प्राइज मनी, महिला फुटबॉल टीम भी पुरुष क्रिकेट से अमीर
FIFA Women's World Cup 2023 Prize Money: फीफा महिला विश्व कप 2023 स्पेन ने 1-0 से जीत लिया है. स्पेन को प्राइज मनी में 4.29 मिलियन डॉलर मिले हैं. जानिए महिला फुटबॉल विश्वकप के मुकाबले कहां टिकती है आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्वकप 2023 की प्राइज मनी.
FIFA Women's World Cup 2023 Prize Money: फीफा महिला फुटबॉल विश्व कप का खिताब स्पेन की टीम ने जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में खेले गए विश्वकप के फाइनल मुकाबले में स्पेन की महिला फुटबॉल टीम ने इंग्लैंड महिला फुटबॉल टीम को 1-0 से हरा दिया है. पहली बार स्पेन ने महिला विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है. स्पेन को विश्वकप की चमचमाती ट्रॉफी के अलावा 4.29 मिलियन डॉलर प्राइज मनी भी मिली है. ये आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप और टी20 वर्ल्ड कप से भी ज्यादा है.
FIFA Women's World Cup 2023 Prize Money: स्पेन को मिले 35.67 करोड़ रुपए प्राइज मनी
स्पेन की महिला फुटबॉल टीम को 35.67 करोड़ प्राइज मनी मिली है. वहीं, रनर अप टीम को 3.015 मिलियन डॉलर्स यानी 25 करोड़ 07 लाख रुपए मिले हैं. फीफा ने महिला विश्वकप 2023 के लिए कुल प्राइज मनी 110 मिलियन डॉलर यानी 914 करोड़ रुपए है. विनर और रनर अप के अलावा तीसरे नंबर की टीम को 2.61 मिलियन डॉलर, चौथे नंबर की टीम को 2.455 मिलियन डॉलर क्वार्टर फाइनल में क्वालिफाई करने वाली टीम को 2.18 मिलियन डॉलर और लास्ट 16 को 1.87 मिलियन डॉलर बतौर प्राइज मनी मिलती है.
FIFA Women's World Cup 2023 Prize Money: नहीं टिकती क्रिकेट विश्वकप की प्राइज मनी
महिला फुटबॉल विश्व कप के आगे आईससी क्रिकेट पुरुष विश्वकप की प्राइज मनी नहीं टिकती है. साल 2019 आईसीसी विश्वकप में प्राइज मनी 10 मिलियन डॉलर यानी केवल 83 करोड़ रुपए थी. इसमें विश्वकप जीतने वाली टीम को 33 करोड़ रुपए, रनर अप टीम को 16.63 करोड़ रुपए, सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने वाली हर टीम को 6.65 करोड़ रुपए, लीग स्टेज जीतने वाली टीम को 33 लाख रुपए मिले थे. इसी तरह टी20 विश्व कप 2022 की विनर टीम को 13 करोड़ रुपए, रनर अप टीम को 6.44 करोड़ रुपए प्राइज मनी मिली थी.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
FIFA Women's World Cup 2023 Prize Money: महिला-पुरुषों की प्राइज मनी में जमीन आसमान का अंतर
फीफा पुरुष फुटबॉल विश्व कप और फीफा महिला फुटबॉल विश्व कप की प्राइज मनी में जमीन-आसमान का अंतर है. साल 2022 में कतर में हुए विश्वकप को अर्जेंटीना ने जीता था. अर्जेंटीना को बतौर प्राइज मनी 42 मिलियन डॉलर यानी 347 करोड़ रुपए मिले थे. वहीं, रनर अप फ्रांस 248 करोड़ रुपए दिए थे. ये महिला के प्राइज मनी से 10 गुना कम है. फीफा फुटबॉल विश्व कप की कुल प्राइज मनी 440 मिलियन डॉलर थी.
09:00 PM IST