IPL 2023 CSK Vs RR Toss: होम ग्राउंड में चेन्नई ने जीता टॉस, धोनी का पहले गेंदबाजी का फैसला, जानिए Playing 11
Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals ipl 2023 match preview: आईपीएल का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जा रहा है. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जानिए दोनों टीम की प्लेइंग 11.
CSK vs RR IPL 2023 match preview playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में इस वक्त टॉप फॉर्म में चल रही राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 17वां मुकाबला बुधवार (12 अप्रैल 2023) को एम.ए.चिंदबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. बतौर कप्तान ये धोनी का 200वां मैच भी है. राजस्थान रॉयल्स फिलहाल तीन मैचों में चार अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर चल रही है. वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स भी तीन मैच में दो जीत और एक हार के बाद चार अंक के साथ पांचवें नंबर पर है.
IPL CSK Vs RR: चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग 11 (Chennai Super kings Playing 11)
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में कुछ बदलाव हुए हैं. मिचेल सैंटनर की जगह महीश तीक्ष्णा में शामिल हुए हैं. इसके अलावा ड्वेन प्रिटोरियस टीम की जगह मोइन अली टीम में शामिल हुए हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट आज का मैच नहीं खेलेंगे. इसके अलावा भी टीम में कुछ बदलाव हुए हैं.
एम.एस.धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, सिसांडा मगाला, तुषार देशपांडे, अकाश सिंह, मोइन अली, महीश तीक्ष्णा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
चेन्नई सुपर किंग्स के इंपैक्ट प्लेयर हैं- अंबाती रायडू, मिचेल सैंटनर, शुभ्रांशु सेनापति, शेख राशीद और आर.एस हंगरगेकर.
🚨 Toss Update 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2023
In his 2⃣0⃣0⃣th IPL game as @ChennaiIPL captain, @msdhoni wins the toss & #CSK elect to bowl against the @IamSanjuSamson-led @rajasthanroyals.
Follow the match ▶️ https://t.co/IgV0ZtiJJA#TATAIPL | #CSKvRR
𝙋.𝙎.: The crowd erupts as MSD wins the toss 😎 💛 pic.twitter.com/7Y1b4EDKq6
Here are the @ChennaiIPL & @rajasthanroyals line-ups for this mouthwatering clash 👌 🔽
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/IgV0ZtiJJA#TATAIPL | #CSKvRR pic.twitter.com/YkQFmiSsRa
IPL 2023 RR Vs CSK: राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड (Rajasthan Royal Playing 11)
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, जॉस बटलर, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिकल, कुलदीप सेन
राजस्थान रॉयल्स के इंपैक्ट प्लेयर हैं- रियन पराग, के.एम.आसिफ, डोनावन फरेरा, एडम जम्पा और जो रूट.
IPL 2023 RR Vs CSK Preview: राजस्थान रॉयल्स की बेहतरीन फॉर्म
राजस्थान रॉयल्स इस वक्त अपनी सबसे अच्छी फॉर्म से गुजर रही है. सलामी बल्लेबाजी यशस्वी जयसवाल और जॉस बटलर तीनों मैच में शानदार शुरुआत दे चुके हैं. जॉस बटलर ने तीन मैच में 152 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180.09 का रहा है. यशस्वी जयसवाल ने एक अर्धशतक की मदद से तीन मैचों में 125 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 164.47 का रहा है. इसके अलावा नंबर तीन पर कप्तान संजू सैमसन भी अच्छी फॉर्म में हैं. गेंदबाजी की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट शुरुआती झटके दिलाने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने तीन मैच में पांच विकेट लिए हैं. दूसरे छोर पर उन्हें युजवेंद्र चहल का साथ मिल रहा है. युजवेंद्र चहल ने तीन मैच मैच में आठ विकेट लिए हैं.
IPL 2023 CSK Vs RR Preview होम ग्राउंड में CSK का शानदार रिकॉर्ड
चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने पिछले दो मुकाबले जीते हैं. पहला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ हारने के बाद सीएसके को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जीत मिली थी. सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ शानदार फॉर्म में हैं. आईपीएल के पहले तीन मैच में गायकवाड़ ने 94.50 की औसत से 189 रन बनाए हैं. पिछले मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे ने 27 गेंदों में 61 रन की शानदार पारी खेली थी. होम ग्राउंड चेपॉक में भी चेन्नई का रिकॉर्ड अच्छा है. यहां 20 में से 17 मुकाबलों में जीत मिली है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IPL 2023 CSK Vs RR Head to Head: चेन्नई सुपरकिंग्स का पलड़ा भारी
आईपीएल के पहले सीजन का फाइनल राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था. ये मैच जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने पहला खिताब जीता था. हालांकि, इसके बाद से दोनों के बीच हुए मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है. दोनों के बीच अभी तक 26 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें 15 में चेन्नई सुपरकिंग्स और 11 में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है. मौसम की बात करें तो चेन्नई में शाम का तापमान 29 से 30 डिग्री तक रहने की उम्मीद है.
07:23 PM IST