1.40 अरब रुपए के घाटे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, T20 वर्ल्ड कप होस्ट करने का भी नहीं मिला फायदा
Cricket Australia Loss: टी20 विश्वकप 2022 की होस्ट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2022 आर्थिक मोर्चे पर काफी खराब साबित हुआ. जानिए कितना हुआ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को नुकसान.
Cricket Australia Loss: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 आर्थिक मोर्चे पर काफी खराब रहा. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2022 टी20 विश्वकप को होस्ट किया था. इसके बावजूद बोर्ड को लगभग 16.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर (1.40 अरब रुपए) का नुकसान उठाना पड़ा है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में टी20 विश्वकप को होस्ट करने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की कमाई 42.5 मिलियन यूएस डॉलर हुई थी. गौरतलब है कि पिछले साल टी20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में हुए महामुकाबले को लगभग 92 हजार दर्शकों ने देखा था. वहीं, बिग बैश लीग के फाइनल को 53,886 दर्शकों ने देखा था.
Cricket Australia Result: 1.512 बिलियन डॉलर में खरीदे थे मीडिया राइट्स
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और फॉक्सटेल ग्रुप और सेवन वेस्ट मीडिया के बीच 1.512 बिलियन डॉलर रुपए की डील हुई थी. इसमें फॉक्सटेल ग्रुप को सात साल के लिए मीडिया राइट्स मिले थे. इसके अलावा डिज्नी स्टार के साथ भी भारत में होने वाले ऑस्ट्रेलियन टीम के मैच के राइट्स भी सात साल के लिए दिए गई थे. कोरोना महामारी के बाद साल 2022 में दर्शकों की स्टेडियम में वापसी हुई थी. टीवी पर बीबीएल सबसे ज्यादा देखे जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स लीग थी. इसे औसतन 5,32,000 दर्शकों ने देखा था.
Cricket Australia Result: साइन किया था पांच साल का MOU
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने साल 2022 में 50 ओवर का क्रिकेट वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पांच साल का MOU भी साइन किया था इससे उसके रेवेन्यू में 80 मिलियन डॉलर से 133 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ था. बोर्ड के मुताबिक साल 2022 में एशेज सीरीज नहीं हुई थी. इस कारण भी बोर्ड को नुकसान उठाना पड़ा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक प्रेस रिलीज में कहा, 'खिलाड़ियों की पेमेंट के अलावा कुल खर्च पांच फीसदी बढ़ा है. कोरोना के बाद ट्रैवल कॉस्ट बढ़ गया है.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉक्ली ने कहा, 'फॉक्सटेल ग्रुप, सेवन वेस्ट मीडिया और डिज्नी स्टार के साथ मीडिया राइट्स के समझौते से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बेमिसाल कवरेज और रीच मिली है.हमने सफलतापूर्वक टी20 विश्वकप का आयोजन किया. साथ ही बिग बैश लीग में स्ट्रैटजिक इनवेस्टमेंट किया है. इसके नतीजे आने वाले वक्त में देखने को मिलेंगे.'
02:14 PM IST