भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर अब होगा Dream11 का लोगो, Byju’s के साथ BCCI ने खत्म की अपनी डील
अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का स्पॉन्सर बायजूज़ हुआ करता था, लेकिन अब उसकी जगह फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म Dream11 ने ले ली है. बीसीसीआई ने बायजूज़ के साथ अपनी डील को खत्म कर दिया है.
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) से जुड़ा एक बड़ा बदलाव हुआ है. यह बदलाव टीम में नहीं है, बल्कि टीम के मुख्य प्रायोजक यानी लीड स्पॉन्सर (Lead Sponsor) में है. अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का लीड स्पॉन्सर Byju's हुआ करता था, लेकिन अब उसकी जगह फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म Dream11 ने ले ली है. बीसीसीआई ने बायजूज़ के साथ अपनी डील को खत्म कर दिया है. अब रोहित शर्मा और उनकी टीम IND vs WI सीरीज के दौरान ड्रीम11 के लोगो वाली जर्सी पहनेगी.
🚨 NEWS 🚨: BCCI announces Dream11 as the new #TeamIndia Lead Sponsor.
— BCCI (@BCCI) July 1, 2023
More Details 🔽https://t.co/fsKM7sf5C8
बीसीसीआई ने ड्रीम11 के साथ अगले 3 सालों के लिए डील की है. यानी अगले तीन सालों तक डीम11 ही लीड स्पॉन्सर रहेगा और क्रिकेट टीम की जर्सी पर इसी का लोगो देखने को मिलेगा. अभी वेस्ट इंडीज के साथ जो टेस्ट सीरीज होने जा रही है, उसमें भी भारतीय टीम की जर्सी पर ड्रीम11 का ही लोगो देखने को मिलेगा.
इस पार्टनरशिप पर कमेंट करते हुए बीसीसीआई के प्रेसिडेंट Roger Binny ने कहा- 'मैं ड्रीम11 को बधाई देता हूं और बोर्ड पर फिर से उनके आने पर उनका स्वागत करता हूं. बीसीसीआई के ऑफिशियल स्पॉन्सर होने से लेकर अब लीड स्पॉन्सर होने तक बीसीसीआई और ड्रीम11 के बीच पार्टनरशिप बहुत मजबूत हो चुकी है.'
TRENDING NOW
Dream Sports के को-फाउंडर और सीईओ हर्ष जैन ने कहा- बीसीसीआई और टीम इंडिया के साथ लंबी पार्टनरशिप के बाद Dream11 इस पार्टनरशिप को अब और बढ़ाने के लिए उत्साहित है. Dream11 पर हम क्रिकेट के लिए हमारे प्यार को करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैन्स के साथ शेयर कर रहे हैं. नेशनल टीम का लीड स्पॉन्सर बनना हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है. हम इसी तरह आगे भी भारतीय स्पोर्ट्स ईकोसिस्टम को समर्थन करते रहेंगे.
कितने में हुई है डील?
भारतीय फेंटेसी यूनिकॉर्न Dream11 भारतीय क्रिकेट टीम से IPL 2018 से ही जुड़ा हुआ है. इससे पहले ड्रीम 11 आईपीएल के लिए प्रायोजक के रूप में आया. लीड स्पॉन्सर के लिए ड्रीम11 और BCCI के बीच जो डील हुआ है, वह कितने रुपये में हुई है, अभी उसका पता नहीं चल सका है.
10:48 AM IST