कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जड़ेजा समेत ऋषभ पंत को हर साल कितनी मिलती है सैलरी? BCCI ने दी पूरी जानकारी
नई लिस्ट में ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा को ए प्लस ग्रेड में प्रोमोट किया गया. केएल राहुल को नुकसान हुआ, जिन्हें ग्रेड बी में डाल दिया गया है. इसी तरह शिखर धवन भी ग्रेड सी में आ गए हैं.
क्रिकेट के फैन हैं? या फिर किसी भारतीय खिलाड़ी के...जैसे रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह या ऋषभ पंत? तो क्या आपको पता है इन खिलाड़ियों को हर साल कितनी सैलरी मिलती है...भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस पर ताजा लिस्ट जारी किया है. जिसमें किस भारतीय खिलाड़ी को सालाना कितनी सैलरी दी जाती है इसकी पूरी डीटेल है. इस लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा या फिर रविंद्र जड़ेजा के नाम सबसे ऊपर हैं.
रविंद्र जड़ेजा को ए प्लस ग्रेड में मिली जगह
BCCI ने रविवार यानी 26 मार्च को एनुअल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर प्लेयर्स की लिस्ट जारी की है. इसके मुताबिक ए प्लस ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों सालाना 7 करोड़ रुपए मिलेगा. इसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जड़ेजा शामिल हैं. वहीं ए ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपए सालाना दिया जाएगा. इसमें हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल शामिल हैं.
नए खिलाड़ियों को की इनकम बढ़ी
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
जारी अपडेट के मुताबिक ग्रेड बी में शामिल खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपए दिया जाएगा, जिसमें चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्य कुमार यादव, शुभमन गिल शामिल हैं. जबकि ग्रेड सी में शामिल प्लेयर्स को BCCI हर साल 1 करोड़ रुपए देती है. ग्रेड सी में 11 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसमें उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंग्टन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत शामिल हैं.
इन खिलाड़ियों को हुआ नुकसान
नई लिस्ट में ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा को ए प्लस ग्रेड में प्रोमोट किया गया. केएल राहुल को नुकसान हुआ, जिन्हें ग्रेड बी में डाल दिया गया है. इसी तरह शिखर धवन भी ग्रेड सी में आ गए हैं. जबकि अजिंक्या रहाणे, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा और दीपक चाहर एनुअल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:46 AM IST