Asia Cup, World Cup 2023 से लौटेंगे डिज्नी प्लस हॉटस्टार के अच्छे दिन, फ्री मैच दिखाने के पीछे ये है पूरा खेल
Disney Plus Hotstar, Asia Cup, World Cup 2023 live streaming: क्रिकेट प्रेमियों के लिए आने वाले दो महीने बेहद खास होने वाले हैं. एशिया कप और विश्व कप 2023 का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार में एशिया कप और वर्ल्ड कप के सभी मैचफ्री में देख सकते हैं. जानिए फ्री मैच दिखाने के बीच क्या है खेल.
Disney Plus Hotstar, Asia Cup, World Cup 2023 live streaming: देश में फेस्टिव सीजन के साथ-साथ क्रिकेट का धमाकेदार सीजन 30 अगस्त से शुरू हो रहा है. 30 अगस्त को एशिया कप की शुरुआत होगी, जो 17 सितंबर तक चलेगा. इसके बाद क्रिकेट का महाकुंभ विश्वकप 2023 का आगाज अक्टूबर में होगा. एशिया कप और विश्व कप 2023 के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने ऐलान किया है कि ये दोनों ही टूर्नामेंट क्रिकेट प्रेमियों को फ्री में दिखाए जाएंगे. जानिए कैसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए एशिया कप और वर्ल्ड कप साबित हो सकते हैं गेम चेंजर.
Disney Plus Hotstar, Asia Cup, World Cup 2023 live streaming: 41.5 मिलियन डॉलर का हुआ था नुकसान
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2022 में डिज्नी को रेवेन्यू में 41.5 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था. डिज्नी का रेवेन्यू 390 मिलियन डॉलर था. डिज्नी ने 21st सेंचुरी फॉक्स से 71 बिलियन डॉलर में हॉटस्टार को खरीदा था. साल 2019 में आईपीएल के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदे थे. साल 2020 में डिज्नी ने क्रिकेट को पेड सर्विस में रख दिया था. डिज्नी को विश्वास था कि वह एक साल में 100 मिलियन यूजर्स को जोड़ लेगा. पिछले साल जियो सिनेमा ने आईपीएल के राइट्स 2.9 बिलियन डॉलर में खरीदे थे. इसके बाद फ्री में आईपीएल की स्ट्रीमिंग की थी.
Disney Plus Hotstar, Asia Cup, World Cup 2023 live streaming: घटकर 21 मिलियन रह गए थे सब्सक्राइबर्स
रॉयटर्स के मुताबिक डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पिछले साल 61 मिलियन सब्सक्राइबर्स थे. जुलाई तक ये घटकर केवल 21 मिलियन ही रह गए थे. डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने तीन बिलियन डॉलर देकर 2024 से 2027 तक भारत में आईसीसी टूर्नामेंट्स के राइट्स खरीदे थे. फ्री क्रिकेट मैच दिखाना कंपनी की हाइब्रिड पॉलिसी के तहत है. हाइब्रिड मॉडल में कंपनी जहां एडवर्टाइजिंग के जरिए रेवेन्यू हासिल करना चाहती है. साथ ही नए सब्सक्राइबर्स को भी जोड़ना चाहती है. एडवर्टाइजर्स के लिए तैयार प्रेजेंटेशन में कंपनी ने फ्री स्ट्रीमिंग के जरिए अगले 48 दिन तक वनडे वर्ल्ड कप के जरिए 450 मिलियन कस्टमर के जोड़ने का टारगेट रखा है. साल 2019 विश्वकप में 300 मिलियन कस्टमर जुड़े थे.
Disney Plus Hotstar, Asia Cup, World Cup 2023 live streaming: 40 करोड़ कोका कोला बोतल में होगा QR कोड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डिज्नी प्लस हॉटस्टार विश्वकप में 50 मिलियन व्यूअरशिप का रिकॉर्ड बनाना चाहती है. ये 2019 से दोगुना होगा. साथ ही मई में जियो सिनेमा के आईपीएल फाइनल से भी 56 फीसदी अधिक है. डिज्नी हॉटस्टार के हेड सजीत शिवानंद ने इंटरव्यू में कहा कि कंपनी एडवर्टाइजर्स को 2,421 डॉलर (दो लाख रुपए) का न्यूनतम बजट ऑफर करेगी. इसके अलावा सब्सक्रिप्शन को बढ़ावा देने के लिए कोका कोला के साथ मिलकर नई डील की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
40 करोड़ कोका कोला की बोतल में QR कोड लगा होगा, जिसे स्कैन कर हॉटस्टार का ट्रायल ले सकेंगे. कंपनी को उम्मीद है कि इसके जरिए 80 हजार लोग पेड प्लान्स खरीदेंगे.
05:08 PM IST