Asia Cup 2023: खत्म हुआ इंतजार! पाकिस्तान-श्रीलंका में खेला जाएगा एशिया कप 2023, जानिए शेड्यूल
Asia Cup 2023, Schedule, Matches and Venues: विवादों और चर्चाओं के बाद एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी हो गयी है. इस साल ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. यहां पर चेक करें शेड्यूल.
Asia Cup 2023, Schedule, Matches and Venues: तमाम विवादों के बाद एशिया कप का शेड्यूल जारी हो गया है. एशिया कप 2023 हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा. इसमें चार मैच पाकिस्तान और नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. एशिया कप का आगाज 31 अगस्त 2023 को होगा. वहीं, 17 सितंबर 2023 को फाइनल मैच होगा. टूर्नामेंट में कुल 13 वनडे मैच खेले जाएंगे. भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. गौरतलब है कि एशिया कप इस साल 50-50 ओवरों का होगा. कुल छह टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी, जो दो-दो ग्रुप में बांटी गई हैं.
Asia Cup 2023: ये टीमें लेंगी एशिया कप 2023 में हिस्सा
एशियन क्रिकेट काउंसिल की प्रेस रिलीज के मुताबिक इस साल एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी. इन टीमों को दो-दो ग्रुप्स में बांटा गया है. हर ग्रुप से दो टीमें सुपर फोर स्टेज के लिए क्वालिफाई करेगी. सुपर फोर स्टेज की टॉप दो टीमें फिर फाइनल में आमने-सामने होगी. टूर्नामेंट का आगाज पाकिस्तान से होगा. वहीं, फाइनल मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा. भारत का एक भी मुकाबला पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा.
Asia Cup 2023: पाकिस्तान में होने वाले मैच
पाकिस्तान में ग्रुप स्टेज के मैच हो सकते हैं . इसके अलावा सुपर चार के सभी मुकाबले और फाइनल मैच श्रीलंक में ही खेले जाएंगे. हालांकि, अभी तक एसीसी ने दोनों ग्रुप्स की टीम और मैच की तारीख की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से साफ इंकार कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत में होने वाले विश्वकप में हिस्सा न लेने की धमकी दी थी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Asia Cup 2023: श्रीलंका ने जीता था पिछला एशिया कप
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से हाईब्रिड मॉडल की पेशकश की गई थी. साल 2022 में एशिया कप श्रीलंका ने जीता था. ये टूर्नामेंट दुबई में टी 20 फॉर्मेट में खेला गया था. साल 2022 में भारत और पाक के बीच एशिया कप के दो मुकाबले हुए थे. ग्रुप स्टेज का मुकाबला भारत और सुपर फोर का मुकाबला पाकिस्तान ने जीता था. टीम इंडिया फाइनल में क्वालिफाई नहीं कर सकी थी. भारत ने आखिरी बार एशिया कप साल 2018 में जीता था.
05:02 PM IST