Asia Cup 2023: खत्म हुआ इंतजार! दो सितंबर को होगा भारत पाक के बीच महामुकाबला, जारी हुआ एशिया कप का शेड्यूल
Asia Cup 2023 Schedule: भारत, पाकिस्तान और एशियाई महाद्वीपों के क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म हुआ. एशिया कप 2023 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतिक्षित मुकाबला दो सितंबर 2023 को खेला जाएगा.
Asia Cup 2023 Schedule: विश्व कप 2023 से पहले एशियाई महाद्वीप का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप अगस्त और सितंबर में पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. अब एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी हो गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतिक्षित मुकाबला दो सितंबर 2023 को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. ग्रु ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल हैं. वहीं, ग्रुप दो में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं. 30 अगस्त को पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच पाकिस्तान के मुल्तान में खेला जाएगा. वहीं, फाइनल मैच रविवार 17 सितंबर को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेला जाएगा.
Asia Cup 2023 Schedule: वनडे फॉर्मेट में होगा एशिया कप
एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. हाइब्रिड मॉडल के तहत चार मुकाबले पाकिस्तान और आठ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. फाइनल कोलंबो में खेला जाएगा. दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर चार स्टेज पर पहुंचेगी. इनमें से टॉप दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 30 अगस्त को पहला मैच पाकिस्तान बनाम नेपाल मुल्तान में खेला जाएगा. 31 अगस्त को ग्रुप बी का पहला मैच श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच कैंडी में खेला जाएगा. दो सितंबर को भारत बनाम पाक कैंडी में खेला जाएगा.
Asia Cup 2023 Schedule: इस दिन हो सकता है दूसरा भारत-पाक मुकाबला
तीन सितंबर 2023 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान के बीच मैच होगा. चार सितंबर 2023 को कैंडी श्रीलंका में भारत और नेपाल के बीच खेला जाएगा. अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच मैच पांच सितंबर 2023 को लाहौर में खेला जाएगा. सुपर चार मुकाबलों का पहला मैच छह सितंबर 2023 को A1 बनाम B2 के बीच लाहौर में खेला जाएगा. कोलंबो में 9 सितंबर 2023 को B1 बनाम B2, 10 सितंबर को A1 और A2, 12 सितंबर को A2 बनाम B1, 14 सितंबर को A1 बनाम B1 मैच खेला जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
15 सितंबर को कोलंबो में ही A2 बनाम B2 मैच खेला जाएगा. सुपर चार मैच की टॉप दो टीमें 17 सितंबर 2023 को कोलंबो में फाइनल मुकाबला खेलेगी. भारत और पाकिस्तान दोनों ही ग्रुप 2 में है. यदि दोनों टीमें सुपर चार में पहुंचती है तो दोनों के बीच दूसरा मैच 10 सितंबर 2023 को कोलंबो में खेला जाएगा. वहीं, दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमें फाइनल मुकाबले में 17 सितंबर को कोलंबो में आमने-सामने होंगे. ऐसे में फैंस को एक, दो नहीं बल्कि तीन मुकाबले खेले जा सकते हैं.