Asia Cup 2023, Grounds staff cash prize: एशिया कप 2023 कई बड़े मूमेंट्स के साथ-साथ बारिश के कारण भी याद किया जाएगा. श्रीलंका में हुए लगभग सभी मैचों में बारिश ने खलल डाला. हालांकि, कोलंबो और कैंडी में ग्राउंड्स स्टाफ की कड़ी मेहनत से क्रिकेट प्रेमियों को मैच देखने को मिले. पल्लेकेले में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के अलावा कोई भी मुकाबला रद्द नहीं हुआ. ऐसे में एसीसी के अध्यक्ष और बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कोलंबो और कैंडी के ग्राउंड्स स्टाफ को 50 हजार डॉलर इनाम राशि देने की घोषणा की है. साथ ही फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज ने भी अपनी प्राइज मनी ग्राउंड्स स्टाफ को देने का ऐलान किया है.

Asia Cup 2023, Grounds staff cash prize: जय शाह ने ट्वीट कर किया ऐलान, ग्राउंड्स स्टाफ को मिलेंगे 50 हजार डॉलर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जय शाह ने ट्वीट कर लिखा, ' एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और श्रीलंका क्रिकेट (SLC) को कोलंबो और कैंडी में समर्पित क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन के लिए 50,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है. उनकी अटूट प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत ने एशिया कप 2023 को कभी न भूलने वाला टूर्नामेंट बना दिया है. पिच को बेहतरीन तरीके से तैयार करने से लेकर  हरे-भरे आउटफील्ड तक, उन्होंने सुनिश्चित किया कि रोमांचक क्रिकेट एक्शन के लिए मंच तैयार किया जाए. आइए उनकी महान सेवाओं का जश्न मनाएं और उनका सम्मान करें!'

Asia Cup 2023, Grounds staff cash prize:  मोहम्मद सिराज ने ग्राउंड्स स्टाफ को दिया प्लॉर ऑफ द मैच का कैश प्राइज 

एशिया कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सिराज को पांच हजार डॉलर यानी 4.15 लाख रुपए प्राइज मनी मिली. प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के बाद मोहम्मद सिराज ने कहा,'  'मैं लंबे समय से गेंदबाजी कर रहा हूं लेकिन, हल्के से चूक जा रहा था. आज मुझे पांच विकेट मिल गए. विकेट में आज स्विंग था. ये मेरा बेस्ट स्पेल था. ये कैश प्राइज ग्राउंड्समैन को जाता है. मेरा मानना है कि इसके असली हकदार ग्राउंड स्टाफ हैं. इनकी कड़ी मेहनत के बगैर यह टूर्नामेंट होना संभव नहीं था.'    

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एशिया कप 2023 में भारत का ये आठवां खिताब है. भारत ने सात वनडे एशिया कप खिताब और एक टी20 एशिया कप खिताब जीता है. साल 2018 के बाद भारत का ये पहला एशिया कप खिताब है. फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम महज 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. मोहम्मद सिराज ने 21 रन देकर छह विकेट और हार्दिक पांड्या ने तीन रन देकर तीन विकेट लिए. 51 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 263 गेंद शेष रहते हुए 10 विकेट से मैच जीत लिया है.