अजिंक्य रहाणे, मोहित शर्मा से पीयूष चावला तक, टीम से बाहर चल रहे इन प्लेयर्स के लिए संजीवनी बना IPL 16
IPL 16 emerging players: आईपीएल सीजन 16 के आधे मैच पूरे हो चुके हैं. ये सीजन 30 की उम्र पार कर चुके कई खिलाड़ियों के लिए संजीवनी साबित हुआ है. अजिंक्य रहाणे, पीयूष चावला, मोहित शर्मा ऐसे ही कुछ नाम है.
IPL 16 emerging players: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 16 के आधे मैच हो चुके हैं. अभी तक खेले गए 36 मैचों में चौकों-छक्कों की बारिश हुई. जहां कई बड़े टोटल को चेज किया गया. वहीं, कई मुकाबलों में छोटे लक्ष्य को भी डिफेंड करने में टीमें कामयाब रही. आईपीएल 16 कई ऐसे खिलाड़ियों के लिए संजीवनी साबित हुआ, जो या तो गुमनामी में खो गए थे या फिर बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. चेन्नई सुपरकिंग्स में अजिंक्य रहाणे नए अवतार में नजर आए. वहीं, पीयूष चावला ने गेंद से जमकर विकेट चटकाए हैं.
IPL 2023: अजिंक्य रहाणे 2.0 का तूफानी अंदाज
34 साल के अजिंक्य रहाणे पिछले 15 महीनों से टेस्ट टीम से बाहर थे. सीजन 16 में रहाणे का एक नया अंदाज देखने को मिला. उन्हें अजिंक्य रहाणे 2.0 भी कहा जा रहा है. रहाणे ने इस सीजन सात मैचों में 209 रन बनाए हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 200 के करीब है. केकेआर के खिलाफ उन्होंने 29 गेंद में 71 रनों की आक्रमक पारी खेली. मुंबई इंडियन्स के खिलाफ सीएसके जब मुश्किल में फंसी थी तो रहाणे ने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. रहाणे की परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की टीम में जगह मिली है.
IPL 2023: मोहित शर्मा की वापसी
साल 2015 वर्ल्ड कप में भारत के टॉप गेंदबाजों में शामिल मोहित शर्मा पिछले काफी वक्त से टीम से बाहर चल रहे हैं. मोहित शर्मा को तीन साल बाद आईपीएल में खेलने का मौका मिला. गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए मोहित शर्मा ने इस मौके को गंवाया नहीं. 34 साल के मोहित शर्मा ने तीन मैच में चार विकेट लिए हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ उन्होंने आखिरी ओवर में 12 रन को डिफेंड किया. इस सीजन इकोनॉमी रेट 4.67 का रहा है.
IPL 2023: पीयूष चावला और अमित मिश्रा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
34 साल के पीयूष चावला ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2012 में खेला था. पिछले 11 साल से वह टीम से बाहर चल रहे थे. साल 2022 आईपीएल में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था. इस साल उनकी मुंबई इंडियन्स की टीम में वापसी हुई है. अभी तक खेले छह मैचों में पीयूष चावला ने नौ विकेट लिए हैं. उनकी इकोनॉमी केवल 6.87 का है. उनका बेस्ट फिगर 22 रन देकर तीन विकेट है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पीयूष चावला की तरह ही आईपीएल 2022 में अनसोल्ड रहे 40 साल के अमित मिश्रा ने इस साल जबरदस्त वापसी की है. लखनऊ सुपरजायंट्स की तरफ से खेलते हुए अमित मिश्रा ने चार मैच में चार विकेट लिए हैं. अमित मिश्रा ने टीम इंडिया की तरफ से आखिरी मुकाबला साल 2016 में खेला था.
07:18 PM IST