Singham Again को लेकर आया बड़ा अपडेट, ACP Satya के रोल में हुई इस एक्टर की एंट्री
सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने ACP Satya के तौर पर एक नए किरदार के बारे में बताया है.
सिंघम सीक्वल हमेशा से ही फैंस के बीच काफी लोकप्रिय रही है. अब तक इस फिल्म के दो सीक्वल सामने आ चुके हैं. तीसरे सीक्वल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की तीसरी सीरीज 'सिंघम अगेन' (Singham Again) को लेकर अब एक बड़ा अपडेट आया है. इस फिल्म में एक नया किरदार भी सामने आने वाला है. अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बारे में बताया है.
ACP Satya के तौर पर दिखेंगे ये एक्टर
अजय देवगन ने X पर बताया है कि रोहित शेट्टी की इस फिल्म में इस बार टाइगर श्रॉफ भी नजर आएंगे. टाइगर श्रॉफ फिल्म में ACP Satya का रोल निभाएंगे. ट्वीट करते हुए अजय देवगन ने लिखा ' स्क्वैड अब और मजबूत हो गया है, एसीपी सत्या का टीम में स्वागत है!' बता दें कि इससे पहले सिंघम और सिंघम 2 को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था. इसके बाद से ही दर्शकों को सिंघम 3 का इंतजार है. मालूम हो कि 'सिंघम अगेन', 'सिंघम' सीरीज की तीसरी और रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म होगी. रोहित की कॉप की आखिरी रिलीज 'सूर्यवंशी' थी.
The squad just got stronger, welcome to the team ACP Satya! #SinghamAgain @iTIGERSHROFF @ADFFilms @RSPicturez @jiostudios @RelianceEnt #Cinergy
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 19, 2023
@ADFFilms pic.twitter.com/rQlQsaGJHE
अगले साल फिल्म हो सकती है रिलीज
'सिंघम' सीरीज की शुरुआत साल 2011 में हुई थी. इसके बाद Singham Returns (सिंघम 2), 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' फिल्में आईं, इन्हें भी दर्शकों का काफी प्यार मिला. 'सिंघम रिटर्न्स' 15 अगस्त साल 2014 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. 70 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ का शानदार बिजनेस किया था. अब सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म आने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म अगले साल स्वतंत्रता दिवस (Singham Again Release) पर रिलीज हो सकती है. हालांकि ऑफिशियली इसकी डेट अनाउंस नहीं हुई है.
लेडी सिंघम के तौर पर नजर आएंगी दीपिका
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
'सिंघम 3' में अजय देवगन के साथ करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर और श्वेता तिवारी जैसे एक्टर्स नजर आएंगे. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की एंट्री 'लेडी सिंघम' के तौर पर होगी. हाल ही में उनका लेडी सिंघम लुक आउट हुआ है. इसमें दीपिका के हाथ खून से सने हुए दिख रहे हैं वो हंस रही हैं. उनके हाथ की रिवॉल्वर एक आदमी में मुंह पर रखी हुई है, वहीं दूसरे हाथ से उन्होनें उसके बाल पकड़ रखे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:21 PM IST