Sawan Somwar 2023: इस साल सावन के हर सोमवार पर होगा विशेष योग का संयोग, जानें कब-कब रखा जाएगा व्रत
Shubh Yoga on Sawan Somwar 2023: इस साल पड़ने वाला हर सोमवार बहुत खास है. हर सोमवार को विशेष योग बन रहा है, इस कारण सावन के सोमवार महत्व कहीं ज्यादा बढ़ गया है.
Image- Freepik
Image- Freepik
Mondays in Sawan 2023: सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. इस महीने में उनकी विशेष पूजा की जाती है. कहा जाता है कि सावन में शिव को प्रसन्न करना और भी ज्यादा आसान होता है. यही वजह है कि भक्त पूरे माह भगवान की विशेष उपासना करते हैं. श्रावण मास (Shravana Maas) में सोमवार के व्रत (Monday Fast in Sawan) का भी विशेष महत्व है. आमतौर पर हर सावन में 4 या 5 सोमवार होते हैं. लेकिन इस साल अधिक मास होने की वजह से सावन दो महीने चलेगा और इसमें 8 सोमवार पड़ेंगे. लेकिन इस साल पड़ने वाला हर सोमवार बहुत खास है. हर सोमवार को विशेष योग बन रहा है, इस कारण सावन के सोमवार महत्व कहीं ज्यादा बढ़ गया है. जानिए कब-कब रखा जाएगा सोमवार का व्रत.
पहला सोमवार 10 जुलाई
सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा. पहले सोमवार को गुरु और चंद्रमा मीन राशि में रहेंगे. इससे गजकेसरी योग बन रहा है. ये योग बेहद शुभ माना जाता है. इस योग में विशेष उपाय करने से धन संकटों को भी दूर किया जा सकता है.
दूसरा सोमवार 17 जुलाई
सावन के दूसरे सोमवार को हरियाली अमावस्या मनाई जाएगी. सोमवार के लिए अमावस्या तिथि को दान-पुण्य के लिहाज से बेहद शुभ माना जाता है. इसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है. सोमवती अमावस्या में शिव पूजा से पितर, शनि और कालसर्प दोष से मुक्ति मिलेगी.
तीसरा सोमवार 24 जुलाई
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
सावन के तीसरे सोमवार का व्रत 24 जुलाई को रखा जाएगा. इस सोमवार पर रवि और शिव योग का संयोग है. बनेगा. रवि योग सुबह 05.38 से रात 10.12 तक रहेगा, वहीं शिव योग 23 जुलाई को दोपहर 02.17 से शुरू होगा और 24 जुलाई 2023 को दोपहर 02.52 तक रहेगा. शिव योग में की गई शंकर जी की उपासना हर कार्य में सफलता मिलती है.
चौथा सोमवार 31 जुलाई
सावन का चौथा सोमवार 31 जुलाई को पड़ रहा है. इस दिन भी रवि योग रहेगा. रवि योग सुबह 05.42 से शुरू होकर शाम 06.58 तक रहेगा. रवि योग में शुभ कार्य, पूजा आदि करने से मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होती है. इसे धन में वृद्धि कराने वाला योग भी माना जाता है.
पांचवां सोमवार 7 अगस्त
सावन का पांचवां सोमवार 7 अगस्त को पड़ रहा है. इस सोमवार में शूल और रवि योग का निर्माण होगा. शूल योग 6 अगस्त की रात 08.27 से 7 अगस्त 2023 शाम 06.17 तक रहेगा. इस दिन शिव जी की उपासना, उनके व्रत और पूजन से अखंड सौभाग्य में वृद्धि का आशीर्वाद मिलता है.
छठां सोमवार 14 अगस्त
14 अगस्त को सावन का छठां सोमवार पड़ रहा है. इस दिन मासिक शिवरात्रि भी है, इस कारण सावन के इस सोमवार का विशेष महत्व है. इसके अलावा इस दिन सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग बन रहा है. सर्वार्थ सिद्धि योग 14 अगस्त को सुबह 11.07 से 15 अगस्त 2023 को सुबह 05.50 बजे तक रहेगा. वहीं सिद्धि योग 13 अगस्त की दोपहर 03.56 से शुरू होगा और 14 अगस्त 2023 को दोपहर 04.40 बजे तक रहेगा.
सातवां सोमवार 21 अगस्त
सावन का सातवां सोमवार 21 अगस्त को पड़ेगा. इस सोमवार के दिन नाग पंचमी की भी पूजा की जाएगी. इस लिहाज से ये सोमवार बेहद शुरू है. वहीं 21 अगस्त को बुधादित्य योग का संयोग बन रहा है. ये योग 20 अगस्त की रात 09.59 से शुरू होगा और 21 अगस्त 2023 की रात 10.21 बजे तक रहेगा.
आखिरी सोमवार 28 अगस्त
सावन के महीने का आखिरी सोमवार 28 अगस्त को पड़ रहा है. इस दिन सोम प्रदोष व्रत रखा जाएगा. प्रदोष का व्रत शिव जी को ही समर्पित होता है, इस लिहाज से ये दिन बेहद शुभ है. इसके अलावा 28 अगस्त को आयुष्मान योग बन रहा है. आयुष्मान योग 27 अगस्त को दोपहर 01.27 - 28 अगस्त 2023 पर शुरू होगा और अगले दिन सुबह 09.56 बजे समाप्त होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:34 PM IST