इस दिन से आम जनता के लिए खुलेगा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, जानिए टाइमिंग्स, बुकिंग, रूट समेत हर एक डीटेल
Rashtrapati Bhavan, Amrit Udyaan Opening: राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान दो फरवरी से 31 मार्च 2024 तक आम जनता के लिए खुला रहेगा. जानिए टाइमिंग्स, रूट और कैसे करें बुकिंग.
Rashtrapati Bhavan, Amrit Udyaan Opening: राष्ट्रपति भवन में स्थित अमृत उद्यान 2 फरवरी से 31 मार्च, 2024 तक आम जनता के लिए खुला रहेगा. उद्यान उत्सव-1, 2024 के तहत निर्धारित सोमवार के दिन को छोड़कर सप्ताह में शेष छह दिन जनता इस उद्यान को देखने जा सकती है. राष्ट्रपति भवन ने शेड्यूल जारी कर दिया है. हालांकि, 22 फरवरी दिव्यांग व्यक्तियों के लिए, 23 फरवरी - रक्षा, अर्धसैनिक और पुलिस बलों के कर्मियों के लिए, 1 मार्च को महिलाओं और आदिवासी महिलाओं के स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के लिए और पांच मार्च को अनाथालयों के बच्चों के लिए
Rashtrapati Bhavan, Amrit Udyaan Opening: 10 बजे से शाम चार बजे तक खुलेगा अमृत उद्यान, प्रत्येक स्लॉट पर पांच हजार विजिटर्स
अमृत उद्यान में विजिटर्स सुबह 10 बजे से शाम चार बजे के बीच छह घंटे के निर्धारित समय में घूम सकते हैं. सेबह के स्लॉट (10 बजे से 12 बजे) की क्षमता सप्ताह के दिनों में 7,500 विजिटर्स और वीकेंड पर प्रत्येक स्लॉट में 10,000 विजिटर्स की होगी. दोपहर के चार स्लॉट (12:00 बजे से 4:00 बजे) की क्षमता सप्ताह के दिनों में प्रत्येक स्लॉट में 5,000 विजिटर्स और वीकेंड पर 7,500 विजिटर्स की होगी.
Rashtrapati Bhavan, Amrit Udyaan Opening: वेबसाइट पर करें बुकिंग, गेंट नंबर 12 पर भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
अमृत उद्यान में बुकिंग के लिए वेबसाइट visit.rashtrapatibhavan.gov.in/visit/amrit-udyan/rE पर जा सकते हैं. वॉक-इन विजिटर्स को सुविधा काउंटरों के साथ-साथ राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 12 के पास स्वयं सेवा केंद्र पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. अमृत उद्यान में विजिटर्स बोनसाई उद्यान, संगीतमय फव्वारा, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन से गुजरेंगे. निकास स्थान पर उनके लिए फूड कोर्ट होंगे.
Rashtrapati Bhavan, Amrit Udyaan Opening: इस गेट से होगी एंट्री, मेट्रो स्टेशन से मिलेगी शटल सुविधा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
सभी विजिटर्स के लिए एंट्री और एग्जिट राष्ट्रपति संपदा के गेट नंबर 35 से होगा, जहां नॉर्थ एवेन्यू राष्ट्रपति भवन से मिलता है. विजिटर्स की सुविधा हेतु केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक शटल बस सेवा सुबह 9.30 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच हर 30 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेगी. विजिटर्स अपने साथ मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक चाबियां, पर्स/हैंडबैग, पानी की बोतलें और शिशुओं के लिए दूध की बोतलें ले जा सकते हैं.
09:24 PM IST