Raksha Bandhan 2023: 40 के पार है बहन की उम्र, तो इस बार उसे तोहफे में दें सेहत से जुड़ी ये चीजें
Raksha Bandhan Unique Gifts: अगर आपकी बहन की उम्र 40 के पार है, तो इस बार उन्हें वो चीजें गिफ्ट करें, जो उनकी सेहत को बेहतर रखने में मददगार हैं. यहां जानिए गिफ्ट आइडियाज
40 के पार है बहन की उम्र, तो इस बार उसे तोहफे में दें सेहत से जुड़ी ये चीजें
40 के पार है बहन की उम्र, तो इस बार उसे तोहफे में दें सेहत से जुड़ी ये चीजें
Raksha Bandhan का त्योहार इस साल 30 और 31 अगस्त, दोनों ही दिनों में मनाया जा रहा है. इसका कारण है कि 30 अगस्त को पूर्णिमा शुरू होने के साथ ही भद्रा लग रही है जो रात में 09 बजकर 01 बजे तक रहेगी. भद्राकाल में राखी बांधना वर्जित माना गया है. हिंदू धर्म में रक्षा बंधन को काफी बड़ा त्योहार माना गया है. भाई-बहन के इस त्योहार में बहनें भाई को राखी बांधकर मिठाई देती हैं, वहीं बदले में भाई अपनी बहन को तोहफा देता है और उसके सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहने का वचन देता है. अगर आपकी बहन की उम्र 40 के पार है, तो इस बार उन्हें वो चीजें गिफ्ट करें, जो उनकी सेहत को बेहतर रखने में मददगार हैं.
हेल्थ गैजेट्स
अगर आपकी बहन को डायबिटीज या बीपी की समस्या है तो उनके लिए सबसे पहले ग्लूकोमीटर और बीपी की मशीन लेकर आएं. ताकि समय-समय पर शुगर और बीपी को चेक किया जा सके. ये उनकी सेहत से जुड़ी चीज है, जो उनके साथ परिवार के दूसरे लोगों के भी काम आएगी.
स्मार्ट वॉच
आप इस मौके पर बहन को स्मार्ट वॉच भी गिफ्ट कर सकते हैं. ये वॉच समय बताने के साथ दिनभर में चले कदमों का काउंट भी बताएगी. इसके अलावा बहन ठीक से नींद ले रही हैं या नहीं, इसके बारे में भी बताएगी. महिलाएं कई बार काम के चक्कर में काफी बातें भूल जाती हैं, लेकिन इस वॉच में वो रिमाइंडर सेट कर सकती हैं.
जूसर
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
ज्यादातर महिलाएं खानपान को लेकर बहुत लापरवाह होती हैं. इस कारण उनके शरीर में आयरन, विटामिन्स वगैरह की कमी रहती है. इस रक्षा बंधन पर बहन को उनकी सेहत की वैल्यू समझाइए और एक जूसर गिफ्ट कीजिए. इसकी मदद से वो घर पर ही फलों और सब्जियों का ताजा जूस निकाल सकती हैं. इससे उनकी सेहत काफी बेहतर होगी.
हेल्थ इंश्योरेंस
अगर आपका बजट अच्छा है तो आप अपनी बहन को इस मौके पर उसकी सेहत की सुरक्षा का उपहार भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. आप उसके नाम से हेल्थ पॉलिसी खरीदकर उसके जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं. आज के समय में कब किसके सामने क्या दिक्कत आ जाए, किसी को पता नहीं होता. बुरे समय में ये हेल्थ पॉलिसी उसके काफी काम आ सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:05 PM IST