Delhi-NCR Rain: दिवाली से पहले मेहरबान हुआ मौसम, कई जगह बारिश होने से प्रदूषण से राहत की उम्मीद
Air Pollution in Delhi: प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर के तमाम इलाके पिछले कुछ समय से गैस चैंबर बने हुए हैं. ऐसे में गुरुवार-शुक्रवार की देर रात हुई बारिश ने लोगों को काफी राहत दी है.
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच एक राहत की खबर है. दिवाली से पहले यहां का मौसम अचानक मेहरबान हो गया और गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात में कई क्षेत्रों में हल्की बारिश होने लगी. दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद के इलाकों में भी हल्की बारिश हुई है. बारिश होने से मौसम अचानक साफ नजर आने लगा है.
कई दिनों से गैस चैंबर बना था दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर में ये बारिश उस समय हुई है, जब प्रदूषण के कारण पूरा दिल्ली-एनसीआर गैस चैंबर बन चुका है. कई जगहों पर AQI 500 के करीब है और गंभीर स्थिति में पहुंच गया है. लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं और कई तरह की समस्याएं झेल रहे हैं.लोगों को फिक्र थी कि दिवाली के बाद मौसम का क्या हाल होगा? दिल्ली सरकार भी लगातार प्रदूषण के स्तर को कम करने के प्रयासों में लगी हुई थी. राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिए आर्टिफिशियल बारिश की तैयारी की जा रही थी. लेकिन इस बीच अचानक हुई बारिश ने लोगों को काफी राहत दी है.
बारिश के बाद बढ़ी ठंड
समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली-एनसीआर में तमाम जगहों पर हुई बारिश के कुछ वीडियोज शेयर किए हैं जिनमें गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात में हुई बारिश को देखा जा सकता है. कई जगहों पर बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं. बारिश होने से अचानक ठंड भी बढ़ने लगी है. शुक्रवार की सुबह उठते ही लोगों को अचानक ठंड का अहसास होने लगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से 11 और 12 नवंबर को हवा की रफ्तार बढ़ेगी. वहीं दिन के तापमान में भी गिरावट आएगी.
जानिए कितना AQI होता है खतरनाक
प्रदूषण का स्तर एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के जरिए पता चलता है. इसके छह मानक होते हैं, जो ये बताते हैं कि शहर की हवा सांस लेने योग्य है या नहीं. ये छह मानक हैं- अच्छी, संतोषजनक,सामान्य, खराब, बहुत खराब और गंभीर जैसी कैटेगरी शामिल हैं. 0-50 के बीच 'अच्छी', 51-100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'सामान्य', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.