नहीं उतर रहा Pushpa-2 का फीवर! सबसे तेज ₹1000 करोड़ कमाने का बनाया रिकॉर्ड
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 की आंधी थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने तमाम बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड भी मिट्टी में मिला दिए हैं. अब ये फिल्म 1,000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. इसी के साथ Pushpa-2 ने नया रिकॉर्ड बना लिया है.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2:द रूल लगातार नए रिकॉर्ड्स बना रही है. फिल्म ने मात्र छह दिनों में दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बना लिया है. ये फिल्म सबसे जल्दी ये आंकड़ा पार करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. बता दें कि सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 2021 में आई ‘पुष्पा: द राइज’ की सीक्वेल है..
इन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई
फिल्म निर्माता कंपनी ‘मिथरी मूवी मेकर्स’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “सबसे बड़ी भारतीय फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. ‘पुष्पा-2 द रूल’ छह दिन में 1000 करोड़ रुपए कमाकर सबसे तेजी से यह आंकड़ा पार करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. ‘पुष्पा 2' अब 1000 करोड़ रुपए की कमाई करके ‘दंगल’, ‘बाहुबली 2’, ‘काल्कि 2898 एडी’, ‘आरआरआर’, ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है.
पहले दिन 294 करोड़ रुपए की कमाई से रचा था इतिहास
पुष्पा-2 सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म को हिंदी, तमिल, कन्नड़, बांग्ला और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया. फिल्म ने पहले दिन से ही तमाम पिछले रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया.पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 294 करोड़ रुपए की कमाई की और नया इतिहास रच दिया. इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर ‘RRR’ (223.5 करोड़ रुपए) के नाम यह रिकॉर्ड था था. उसके बाद ‘बाहुबली 2’ (217 करोड़ रुपए) और ‘कल्कि 2898 ई’ (175 करोड़ रुपए) का स्थान था.
दूसरे वीकेंड में भी कमाई का अच्छा मौका
पुष्पा की आंधी ने अब तक साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की तमाम बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड भी मिट्टी में मिला दिए हैं. ये साल की तो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन ही चुकी है. अब फिल्म का दूसरा वीकेंड आने वाला है और 20 दिसंबर से पहले कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. ऐसे में पुष्पा 2 के पास वर्ल्डवाइड और भी बेहतरीन कलेक्शन करने का पूरा मौका है. अगर इसकी परफॉर्मेंस इसी तरह से बनी रही तो हो सकता है कि ये फिल्म देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाए.