प्रियंका गांधी ने इस म्यूचुअल फंड में निवेश किए 2.24 करोड़ रुपये, फंड के पोर्टफोलियो में ये दिग्गज कंपनियां शामिल
Priyanka Gandhi, Mutual Fund Investment: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपना नामंकन दाखिल किया है. प्रियंका गांधी के पास फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड के 13,200 यूनिट्स हैं.
Priyanka Gandhi, Mutual Fund Investment: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट में होने वाले उपचुनाव के लिए अपना नामंकन भर दिया है. भाई राहुल गांधी के इस्तीफा देने से खाली हुई सीट पर प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी ताल ठोकेंगी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के एफिडेविट के मुताबिक उनके पास म्यूचुअल फंड्स का एक बड़ा पोर्टफोलियो है. केरल के वायनाड में लोकसभा उपचुनाव के लिए दिए हलफनामे के मुताबिक, उनके पास फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड के 13,200 यूनिट्स हैं और इनकी वैल्यू करीब 2.24 करोड़ रुपये है.
फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेकसी कैप फंड के पोर्टफोलियो में शामिल ये शेयर
फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड की 30 सितंबर की फैक्टशीट के मुताबिक, उनके पोर्टफोलियो में एसीसी (अंबुजा सीमेंट्स की सहायक कंपनी), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कल्याण ज्वेलर्स, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसे शेयर शामिल हैं.
बैंकिंग में 24.79 फीसदी, आईटी में 10.92 फीसदी निवेश
फ्रैंकलिन इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, इस फंड ने अपने निवेश को बैंकिंग में 24.79 प्रतिशत, आईटी में 10.92 प्रतिशत, टेलीकॉम सर्विसेज में 6.51 प्रतिशत, सीमेंट एवं सीमेंट उत्पादों में 4.78 प्रतिशत, कंस्ट्रक्शन में 4.48 प्रतिशत, ऑटोमोबाइल में 4.3 प्रतिशत, पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स में 4.21 प्रतिशत और बाकी अन्य सेक्टर्स में लगाया हुआ है. आपको बता दें कि प्रियंका गांधी का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पीपीएफ अकाउंट हैं. इसमें 30 सितंबर 2024 को 17.38.265 रुपए हैं.
रॉबर्ट वाड्रा ने इन म्यूचुअल फंड्स में किया है निवेश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केरल के वायनाड से कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी कई म्यूचुअल फंड स्कीमों में भी निवेश किया हुआ है. इसमें एक्सिस ग्रोथ अपॉर्चुनिटी फंड, एक्सिस ब्लूचिप फंड, एचजीएफसी स्मॉल कैप फंड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंडिया अपॉर्चुनिटी फंड शामिल हैं, जिसमें क्रमश: 7.87 लाख रुपये, 8.36 लाख रुपये, 8.84 लाख और 7.71 लाख रुपये (30 सितंबर तक) निवेश किए हुए हैं.
05:01 PM IST