Chandrayaan-3: बेंगलुरु में इसरो के वैज्ञानिकों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, बोले जहां उतरा चंद्रयान, वो जगह कहलाएगी 'शिवशक्ति'
साउथ अफ्रीका और ग्रीस की आधिकारिक यात्रा पूरी करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी बेंगलुरु पहुंचे. यहां उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात की और उन्हें चांद पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए एक बार फिर से बधाई दी. साथ ही पीएम ने कई घोषणाएं भी कीं.
Chandrayaan-3: बेंगलुरु में इसरो के वैज्ञानिकों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, बोले जहां उतरा चंद्रयान, वो जगह कहलाएगी 'शिवशक्ति'
Chandrayaan-3: बेंगलुरु में इसरो के वैज्ञानिकों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, बोले जहां उतरा चंद्रयान, वो जगह कहलाएगी 'शिवशक्ति'
साउथ अफ्रीका और ग्रीस की आधिकारिक यात्रा पूरी करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी बेंगलुरु पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात की और उन्हें चांद पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए एक बार फिर से बधाई दी. इस बीच पीएम ने कहा कि मैंने तय किया था कि भारत पहुंचने के बाद पहले बेंगलुरु जाऊंगा. बता दें कि जिस समय चंद्रयान-3 की भारत में लैंडिंग हुई थी, उस समय पीएम नरेंद्र मोदी साउथ अफ्रीका में 15वें ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने गए थे और वो वहीं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे.
#WATCH | Bengaluru: Prime Minister Narendra Modi congratulates scientists of the ISRO team for the successful landing of Chandrayaan-3 on the Moon pic.twitter.com/xh7jDWdN4b
— ANI (@ANI) August 26, 2023
जानिए पीएम ने क्या कहा
वैज्ञानिकों से मुलाकात करने के बाद पीएम ने कहा कि मैं आज एक अलग ही खुशी महसूस कर रहा हूं. शायद ऐसी खुशी जब तन-मन खुशियों से भर गया हो. व्यक्ति के जीवन में कई बार ऐसी घटना घटती है कि उस पर बेसब्री हावी हो जाती है. इस बार मेरे साथ भी यही हुआ. मैं साउथ अफ्रीका में था, ब्रिक्स का कार्यक्रम था तो वहां चला गया, लेकिन मेरा मन पूरी तरह से आपके साथ ही लगा हुआ था. मेरी आंखों के सामने 23 अगस्त का वो दिन एक-एक सेकंड बार-बार घूम रहा है. पीएम ने कहा कि मैं अपने असाधारण लोगों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं. चंद्रयान-3 की सफलता से भारत को गौरवान्वित करने वाले वैज्ञानिक! उनका समर्पण और जुनून वास्तव में अंतरिक्ष क्षेत्र में हमारे देश की उपलब्धियों के पीछे प्रेरक शक्ति है. पीएम ने कहा कि विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ वर्षों में, भारत का अंतरिक्ष उद्योग 8 बिलियन डॉलर से 16 बिलियन डॉलर का हो जाएगा.
पीएम ने की ये घोषणाएं
पीएम ने घोषणा की कि जिस स्थान पर चंद्रयान-3 का मून लैंडर उतरा, उस स्थान को 'शिवशक्ति' के नाम से जाना जाएगा. 23 अगस्त को भारत ने चंद्रमा पर झंडा फहराया. अब से, उस दिन को भारत में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में जाना जाएगा. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चंद्रमा की सतह पर वह स्थान जहां चंद्रयान -2 ने अपने पद चिन्ह छोड़े हैं, उसे 'तिरंगा' के नाम से जाना जाएगा. यह भारत द्वारा किए गए हर प्रयास के लिए एक प्रेरणा होगी. यह हमें याद दिलाएगा कि कोई भी विफलता अंतिम नहीं होती है.
#WATCH | The spot where Chandrayaan-3’s moon lander landed, that point will be known as ‘Shivshakti’, announces Prime Minister Narendra Modi at ISRO Telemetry Tracking & Command Network Mission Control Complex in Bengaluru pic.twitter.com/1zCeP9du8I
— ANI (@ANI) August 26, 2023
#WATCH | Karnataka | Prime Minister Narendra Modi says, "The spot on the lunar surface where the Chandrayaan-2 left its footprints will be known as 'Tiranga'. This will be an inspiration for every effort made by India. it will remind us any failure is not final..." pic.twitter.com/Ubk0IkXVXL
— ANI (@ANI) August 26, 2023
इसरो प्रमुख को गले लगाकर पीठ थपथपाई
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसरो कमांड सेंटर में वैज्ञानिकों ने पूरा चंद्रयान मॉडल दिखाया. उन्हें चंद्रयान-3 मिशन के निष्कर्षों और प्रगति के बारे में जानकारी भी दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो प्रमुख को गले लगाकर पीठ थपथपाई. उसके बाद इसरो प्रमुख ने प्रधानमंत्री को चंद्रयान-3 की प्रोसेस के बारे में बताया. प्रधानमंत्री ने सारी चीजों को समझा. इसरो पहुंचने से पहले कर्नाटक में प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में एचएएल हवाईअड्डे के बाहर इकट्ठे हुए लोगों का अभिवादन किया. इस बीच उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों की उपलब्धियों का जिक्र किया और 'जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान' का नारा दिया.
Chandrayaan-3: PM meets scientists behind successful lunar landing, hugs ISRO chief Somanath
— ANI Digital (@ani_digital) August 26, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/0yHqPespMa#Chandrayaan3 #PMModi #ISRO pic.twitter.com/0VzGoZoZtG
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:01 AM IST