PM मोदी ने तमिलनाडु में एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का किया उद्घाटन, लक्षद्वीप और केरल भी जाएंगे
PM Modi South Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह तमिलनाडु में 19,850 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
PM मोदी ने तमिलनाडु में एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का किया उद्घाटन, लक्षद्वीप और केरल भी जाएंगे
PM मोदी ने तमिलनाडु में एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का किया उद्घाटन, लक्षद्वीप और केरल भी जाएंगे
PM Modi South Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दोरान प्रधानमंत्री मोदी ने 20,140 करोड़ रुपए की लागत से 20 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
#WATCH तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री मोदी ने 20,140 करोड़ रुपए की लागत से 20 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/QUwoDHadET
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह तमिलनाडु में 19,850 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए.
#WATCH त्रिची, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। pic.twitter.com/968cUQKRSa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2024
पीएम मोदी ने 38वें दीक्षांत समारोह को किया संबोधित
भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2024 में यह मेरा पहला सार्वजनिक संवाद है. मैं तमिलनाडु जैसे खूबसूरत राज्य और युवा लोगों के बीच आकर खुश हूं. मुझे यह जानकर भी खुशी हुई कि मैं यहां दीक्षांत समारोह में आने का सौभाग्य पाने वाला पहला प्रधानमंत्री हूं. मैं इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभी अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों को बधाई देता हूं".
#WATCH त्रिची, तमिलनाडु: भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2024 में यह मेरा पहला सार्वजनिक संवाद है। मैं तमिलनाडु जैसे खूबसूरत राज्य और युवा लोगों के बीच आकर खुश हूं। मुझे यह जानकर भी खुशी हुई कि मैं यहां… pic.twitter.com/Bo29SdCqJH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2024
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
कई परियोजनाओं की होगी शुरुआत
तमिलनाडु में रेल, सड़क, तेल एवं गैस और शिपिंग क्षेत्रों से संबंधित अनेक परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री साथ आईजीसीएआर, कलपक्कम में तैयार स्वदेशी प्रमाणित फास्ट रिएक्टर फ्यूल रीप्रोसेसिंग प्लांट (डीएफआरपी) भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वह भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे.
लक्षद्वीप में विकास परियोजनाओं का होगा उद्घाटन
लक्षद्वीप में मोदी 1,150 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें दूरसंचार, पेयजल, सौर ऊर्जा, स्वास्थ्य तथा अन्य क्षेत्रों से संबंधित विकास परियोजनाएं शामिल हैं. आजादी के बाद पहली बार लक्षद्वीप को सबमरीन ऑप्टिक फाइबर केबल से जोड़ा जाएगा.
01:46 PM IST