Jagannath Rath Yatra: आज से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू, जानिए इसके पीछे की कहानी, देखें तस्वीरें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jun 20, 2023 04:37 PM IST
Jagannath Rath Yatra: ओडिशा में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आज दोपहर से शुरू हो गई है. ओडिशा के पुरी में आज भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ ओडिशा के पुरी में अपनी मौसी के घर गुंडिचा मंदिर के लिए यात्रा पर निकलेंगे. दस दिन की इस यात्रा को जगन्नाथ यात्रा कहा जाता है. तो चलिए जानते हैं इसके पीछे की कहानी और क्या है इस यात्रा को लेकर मान्यता.
1/15
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज से शुरू
2/15
जगन्नाथ रथ यात्रा का सीधा प्रसारण
TRENDING NOW
3/15
पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पहांडी बीजे की रस्म शुरू
4/15
लाखों की संख्या में जुटे भगवान जगन्नाथ के भक्त
5/15
हर 12 साल में बदली जाती हैं भगवान की मूर्तियां
6/15
ये है रथ यात्रा को लेकर मान्यता
7/15
मौसी के घर 7 दिनों तक रहेंगे भगवान जगन्नाथ
8/15
250 नारियल से पुरी समुद्र तट पर बनाई भगवान जगन्नाथ की रेत कला
9/15
सबसे आगे बलराम जी का रथ, पीछे जगन्नाथ जी
इस रथ यात्रा में शामिल बलराम जी के रथ को ‘तालध्वज ’ कहते हैं. देवी सुभद्रा के रथ को ‘दर्पदलन’ कहा जाता है और भगवान जगन्नाथ के रथ को ‘नंदीघोष’ या ‘गरुड़ध्वज ’ कहा जाता है. रथ यात्रा के दौरान सबसे आगे चलने वाला रथ बलरामजी का होता है. बीच में सुभद्रा देवी का रथ होता है और सबसे पीछे भगवान जगन्नाथ होते हैं.
10/15
नारियल की लकड़ी से बनाए जाते हैं रथ
भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथ नारियल की लकड़ी से बनाए जाते हैं ताकि रथ हल्की रहें. ये लकड़ी हल्की होती हैं और इन्हें आसानी से खिंचा जा सकता है. भगवान जगन्नाथ के रथ का रंग लाल और पीला होता है. इसके अलावा यह रथ बाकी रथों की तुलना में भी आकार में बड़ा होता है. उनकी यात्रा बलभद्र और सुभद्रा के रथ के पीछे होती है.
11/15
2 महीने में बनता है रथ
12/15
अक्षय तृतीया से शुरू होता है रथ बनाने का काम
13/15
पेड़ों की विधि विधान से होती है पूजा
14/15
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज से शुरू
15/15