Election Ink Interesting Facts: वोटर्स की उंगली पर लगाई जाने वाली स्याही मिटती क्यों नहीं? ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे जवाब
Written By: सुचिता मिश्रा
Wed, Nov 20, 2024 12:16 PM IST
जब भी लोग वोट डालने जाते हैं तो उनके बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर स्याही लगाई जाती है. आजकल इस स्याही के साथ तमाम लोग फोटो भी सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं. यूथ में इसका चलन काफी ज्यादा है. उंगली पर लगाई जाने वाली इस स्याही की खास बात ये है कि इसे आप चाहे कितना ही रगड़ें, हाथ को साबुन या हैंड वॉश से धोएं, ये मिटती नहीं है. इस अमिट स्याही (Indelible Ink) को आखिर किस चीज से बनाया जाता है, कभी सोचा है आपने? यहां जानिए इस अमिट स्याही से जुड़े तमाम रोचक तथ्य.
1/5
पहले जानिए क्यों पड़ी इसकी जरूरत
देश में साल 1951-52 में पहली बार चुनाव हुए थे. इस चुनाव में डुप्लीकेसी की कुछ शिकायतें चुनाव आयोग को मिलीं. इसे रोकने के लिए समाधान निकाला गया कि वोट डालने के बाद वोटर की उंगली पर एक स्याही का निशान लगाया जाए, जिससे ये पता चल सके कि वो वोट डाल चुका है. लेकिन इसमें चुनौती ये थी निशान उस स्याही से बनना चाहिए जिसका निशान आसानी से न मिटाया जा सके. इसके बाद इस स्याही को तैयार किया गया.
2/5
कौन सी कंपनी बनाती है ये स्याही
TRENDING NOW
3/5
पहले सिर्फ विधानसभा और आम चुनाव में इस्तेमाल होती थी ये स्याही
4/5