9 Years of PM Modi: लाहौर यात्रा और ओबामा का साथ...जब 'आउट ऑफ द बॉक्स' तरीकों से पीएम मोदी ने सबको किया हैरान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, May 26, 2023 09:47 PM IST
9 Years of PM Modi: मोदी सरकार के सत्ता में 9 साल पूरे हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई वाली एनडीए सरकार का दूसरा कार्यकाल भी खत्म होने पर है. इन 9 सालों में देश में काफी-कुछ बदला है. सरकार ने कई बड़े बदलाव किए हैं, कई नए नियम-कानून आ चुके हैं, कई पुराने तौर-तरीके लगभग खत्म हो चुके हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर मायनों में ध्यान का केंद्रबिंदु रहे हैं. लेकिन अपने पहले कार्यकाल के शुरुआती सालों में कुछ काम जो उन्होंने किए, बिल्कुल उस कलेवर का अंदाज फिर देखने को नहीं मिला, इसके पीछे परिस्थितियों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. खैर, हम उनके ऐसे 'आउट ऑफ द बॉक्स' तरीकों पर नजर डाल रहे हैं जिन्होंने सबको हैरान कर दिया था.
1/4
1. अचानक लाहौर उतरना
पीएम मोदी ने 25 दिसंबर, 2015 को एक ट्वीट कर इसकी घोषणा की थी कि वो उसी दिन पाकिस्तान जा रहे हैं और तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ से मिल रहे हैं. अफगानिस्तान की यात्रा से लौटते हुए रास्ते में वो लाहौर उतरे थे, जहां उनका स्वागत करने नवाज़ शरीफ पहुंचे थे. भारत-पाकिस्तान के रिश्तों की बेहतरी की दिशा में इसे सकारात्मकता के साथ देखा गया था, लेकिन ये रिश्ते कायम नहीं रह सके.
2/4
2. मोदी ने नवाज शरीफ की मां के लिए भेजी थी शॉल
TRENDING NOW
3/4
3. जब शरीफ की पोती के निकाह में अचानक पहुंचे मोदी
पीएम मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के शुरुआती सालों में पाकिस्तान के साथ अच्छे रिश्ते बनाने की कोशिश की. 25 दिसंबर, 2015 को ही जब वो पहली बार अचानक पाकिस्तान पहुंचे थे, उस दिन वो शरीफ की पोती की निकाह में भी शामिल हुए थे. उन्होंने नवाज़ शरीफ को अफगानिस्तानी स्टाइल का गुलाबी साफा भी तोहफे में दिया था, जिसे शरीफ पहने हुए नजर आए थे.
4/4