Praggnanandhaa: 17 साल के आर प्रज्ञानंद का बड़ा धमाका, 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन को 4-2 से हराया
R Praggnanandhaa Winner: रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने FTX Crypto Cup में 5 बार के शतरंज चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है, जो खुद के दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी हैं.
R Praggnanandhaa Winner: रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने एक बार फिर देश का नाम ऊंचा किया है. रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने FTX Crypto Cup में 5 बार के शतरंज चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है. बता दें कि मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) दुनिया के नंबर 1 शतंरजके खिलाड़ी हैं और 5 बार विश्व चैंपियन रह चुके हैं. लेकिन भारत के चर्चित ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद (Rameshbabu Praggnanandhaa) ने मैग्नस कार्लसन को FTX Crypto Cup में हरा दिया है. अमेरिका के मायामी में आयोजित एफटीएक्स क्रिप्टो कप के फाइनल राउंड में मैग्नस कार्लसन को 4-2 से हराकर सबको चौंका दिया है.
कार्लसन को हराकर भी रहे दूसरे नंबर पर
इस ऐतिहासिक जीत के बाद भी प्रज्ञानानंद टूर्नामेंट में कुल मिलाकर कार्लसन के मुकाबले कम प्वाइंट जीतने पाने के कारण दूसरे नंबर पर रहे. पूरे टूर्नामेंट में कार्लसन ने 16 मैच प्वाइंट जीते लेकिन रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने 15 मैच प्वाइंट जीते.
Rameshbabu Praggnanandhaa defeats the reigning 5-time World Chess Champion, Magnus Carlsen at the FTX Crypto Cup.
— ANI (@ANI) August 22, 2022
(file pic) pic.twitter.com/KTFFJ0FiLv
दूसरे नंबर पर रहना अच्छी बात- प्रज्ञानानंद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कार्लयन पर जीत के बावजूद टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर रहने के बाद प्रज्ञानानंद ने कहा कि मैं पिछले कुछ दिनों के दौरान काफी अच्छा खेल सकता था. लेकिन टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर रहना अच्छी बात है. इससे पहले ऑनलाइन मैचों में भी प्रज्ञानानंद कार्लसन को दो बार हरा चुके हैं.
कोच ने भी दी बधाई
कार्लसन को हराकर टूर्नामेंट में शानदार अंत करने के बाद कोच आर बी रमेश ने ट्विटर पर लिखा कि इस टूर्नामेंट का अंत बेहतरीन ढंग से हुआ. प्रज्ञानंद ने FTX Crypto Cup के अंतिम राउंड में मैग्नस को टाईब्रेक में शानदार तरीके से हराया. महत्वपूर्ण मौकों पर उसने जबरदस्त डिफेंसिव स्किल का परिचय दिया. ओपनिंग प्रिपरेशन भी बढ़िया रही, कुछ गलत फैसले भी किए, लेकिन कुल मिलाकर काफी संतोषजनक प्रदर्शन.
04:20 PM IST