Paris Olympics आज से शुरू, गूगल ने डूडल बनाकर किया सेलिब्रेट, देखें भारतीय मैचों का पूरा शेड्यूल
Olympic Games Paris 2024: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) का आगाज आज से होने जा रहा है. खेल के इस महाकुंभ में इस बार 200 से ज्यादा देश और 10,000 से ज्यादा एथलीट हिस्सा लेंगे. यहां देखें भारत के मैचों का क्या रहेगा पूरा शेड्यूल.
Pic- olympics.com
Pic- olympics.com
पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) का आगाज आज से होने जा रहा है. 1924 के बाद फ्रांस की राजधानी पेरिस को अब जाकर इन खेलों की मेजबानी करने का मौका है. 26 जुलाई से शुरू होकर ये ओलंपिक गेम्स 11 अगस्त तक चलेंगे. गूगल ने भी ओलंपिक खेल की ओपनिंग सेरेमनी को सेलिब्रेट किया है और आज इसका डूडल तैयार किया है. खेल के इस महाकुंभ में इस बार 206 देश हिस्सा लेने जा रहे हैं. 10 हजार से ज्यादा एथलीट ओलंपिक का हिस्सा बनेंगे.
भारत की ओर से कुल 117 एथलीट ओलंपिक में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इन एथलीटों में 72 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनेंगे. ऐसे में पूरे देश की निगाहें भारत पर टिकी हुई हैं. आइए आपको बताते हैं कि भारतीय मैच का पूरा शेड्यूल और आप इन मैचों को कहां देख सकते हैं.
भारतीय मैचों का पूरा शेड्यूल (Paris Olympics India Match Schedule)
पेरिस 2024 ओलंपिक उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे से शुरू होगा और भारत में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग और सीधा प्रसारण भी दिखाया जाएगा. ओलंपिक इतिहास में पहली बार उद्घाटन समारोह किसी स्टेडियम के अंदर आयोजित नहीं किया जाएगा.सभी राष्ट्रों की पारंपरिक परेड सीन नदी के किनारे होगी. बता दें कि ओलंपिक 2024 के पहले दिन भारत का कोई भी एथलीट किसी भी खेल में हिस्सा नहीं लेगा. भारतीय एथलीट 27 जुलाई को अपना पहला खेल खेलेंगे. ये है भारतीय गेम्स का पूरा शेड्यूल-
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कहां देख सकते हैं LIVE (Paris Olympics Where to watch Live)
भारत में पेरिस 2024 ओलंपिक की लाइव स्ट्रीमिंग के विशेष प्रसारण के लिए वायकॉम 18 ने अधिकार हासिल किए हैं. ये बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका में भी दर्शकों को इसका प्रसारण उपलब्ध कराएगा. भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर उद्घाटन समारोह देख सकते हैं. इसके अलावा कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर फ्री में उपलब्ध होगी.
गूगल ने बनाया डूडल
पेरिस में ओलंपिक के आगाज को गूगल ने भी सेलिब्रेट किया है और एक डूडल बनाया है. इसमें आपको एक एनिमेटेड ग्राफिक्स नजर आएगा, जिसमें कुछ पक्षी पानी में तैरते हुए नजर आएंगे. जब आप माउस के कर्सर को उस डूडल पर लेकर जाएंगे तो उस पर लिखकर आएगा Paris Games Begins. ये देखिए गूगल का डूडल.
10:20 AM IST