कौन हैं ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले स्वप्निल कुसाले? MS Dhoni और रेलवे से है पुराना कनेक्शन
Swapnil Kusale Bronze Medal: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही रेलवे में काम करने वाले स्वप्निल कुसाले धोनी को अपना आदर्श भी मानते हैं.
Swapnil Kusale Bronze Medal: भारत के निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने पेरिस 2024 ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया. स्वप्निल ने 590 के कुल स्कोर के साथ 7वें स्थान पर रहकर फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया था. 1995 में जन्मे स्वप्निल कुसाले एक साधारण कृषि पृष्ठभूमि से हैं और पुणे रेलवे डिवीजन में एक ट्रैवलिंग टिकट परीक्षक (TTE) हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही रेलवे में काम करने वाले कुसाले धोनी को अपना आदर्श भी मानते हैं.
भारतीय रेलवे ने दी बधाई
भारतीय रेलवे ने स्वप्निल को ओलंपिक मेडल की बधाई देते हुए कहा, "विरासत कायम है!🥉भारतीय रेलवे ने ओलंपिक में 50 मीटर 3पी शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए स्वप्निल कुसाले को बधाई देती है. वह रेलवे परिवार के एक गौरवान्वित सदस्य हैं."
Legacy Prevails!🥉
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 1, 2024
Indian Railways congratulates Swapnil Kusale for bagging the bronze medal in 50m 3P Shooting Event at Olympics @Paris2024. He is a proud member of the Railway family.#Cheer4Bharat #Paris2024 pic.twitter.com/yR96zaOrst
2009 में शुरू हुआ सफर
खेल की दुनिया में उनकी यात्रा 2009 में शुरू हुई जब उनके पिता ने उन्हें महाराष्ट्र सरकार के क्रीड़ा प्रबोधिनी में नामांकित किया, जो एक प्राथमिक खेल कार्यक्रम था जिसका उद्देश्य युवा प्रतिभाओं का पोषण करना था. एक साल के कठोर शारीरिक प्रशिक्षण के बाद, कुसाले ने शूटिंग को अपने फोकस के खेल के रूप में चुना. उनका निर्णय आकस्मिक साबित हुआ, क्योंकि वह तेजी से आगे बढ़े और 2013 में लक्ष्य स्पोर्ट्स बैनर के तहत एक प्रायोजित एथलीट बन गए.
कुवैत में 2015 एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में जीता पदक
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
कुसाले का शुरुआती वादा तब स्पष्ट हुआ जब उन्होंने कुवैत में 2015 एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 पोजीशन जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. इस जीत के बाद तुगलकाबाद में 59वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में गगन नारंग और चैन सिंह जैसे अनुभवी निशानेबाजों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता.
उन्होंने इस सफलता को तिरुवनंतपुरम में 61वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दोहराया, 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में एक और स्वर्ण हासिल किया.
काहिरा में जीता ओलंपिक कोटा
कुसाले ने अपनी उपलब्धियों को जारी रखा और काहिरा में 2022 आईएसएसएफ विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में चौथे स्थान के साथ भारत के लिए ओलंपिक कोटा अर्जित किया. उसी प्रतियोगिता के दौरान, उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा और टीम भावना को रेखांकित करते हुए टीम को कांस्य पदक दिलाने में योगदान दिया.
हांगझाऊ में 2023 एशियाई खेलों में, कुसाले ने अपने साथियों ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और अखिल श्योरण के साथ पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में टीम को स्वर्ण पदक दिलाया. व्यक्तिगत पदक से चूकने और चौथे स्थान पर रहने के बावजूद, कुसाले के प्रदर्शन ने भारत के शीर्ष निशानेबाजों में से एक के रूप में उनकी स्थिति को और मजबूत कर दिया.
अपनी टीम की सफलताओं के अलावा, कुसाले ने व्यक्तिगत प्रशंसा भी अर्जित की है, जिसमें 2023 एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में रजत पदक और 2024 एशियाई राइफल/पिस्टल चैंपियनशिप में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक शामिल है.
स्वप्निल कुसाले की उपलब्धियां
- विश्व चैम्पियनशिप, काहिरा (2022): देश के लिए पेरिस ओलंपिक कोटा जीतने में चौथे स्थान पर रहे
- एशियाई खेल (2022): टीम स्पर्धा में स्वर्ण
- विश्व कप, बाकू (2023): मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण; व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में दो रजत पदक
- विश्व चैम्पियनशिप, काहिरा (2022): टीम स्पर्धा में कांस्य
- विश्व कप, नई दिल्ली (2021): टीम स्पर्धा में स्वर्ण
06:22 PM IST