Offbeat Destination: कुल्लू-मनाली बेशक गए होंगे, लेकिन ये जगह आपने शायद ही देखी हो
तीर्थन घाटी भीड़भाड़ से दूर है. ये एक ऑफबीट डेस्टिनेशन है. कुल्लू जिले में होने के बावजूद तमाम लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. अगर आप भी इस जगह पर जाना चाहते हैं तो जान लीजिए कुछ जरूरी बातें.
Image Source- Wikipedia
Image Source- Wikipedia
इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है. अगर आप इस भीषण गर्मी और रोज-रोज की भागदौड़ से परेशान हो गए हैं और सुकून भरे पल किसी शांत जगह पर गुजारना चाहते हैं तो इसके लिए तीर्थन घाटी एक परफेक्ट जगह हो सकती है. तीर्थन घाटी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में है. हो सकता है कि आप पहले कभी कुल्लू-मनाली घूमने के लिए गए भी हों, लेकिन तीर्थन घाटी आपने शायद ही देखी हो. प्रकृति से प्रेम करने वालों के लिए यहां का अनुभव बेहद शानदार होगा.
कुल्लू-मनाली, शिमला-मसूरी जैसी जगह कॉमर्शियल हो गई हैं. हर साल गर्मियों में यहां देशभर से तमाम पर्यटक आते हैं. लेकिन तीर्थन घाटी इस भीड़भाड़ से दूर है. ये एक ऑफबीट डेस्टिनेशन है. कुल्लू जिले में होने के बावजूद तमाम लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. घूमने के लिए भी इस घाटी में काफी जगहें मौजूद हैं. आइए आपको बताते हैं इन जगहों के बारे में.
तीर्थन का झरना
तीर्थन घाटी में आप रोला गांव से चढ़ाई करते हुए जाएंगे तो आपको जंगली घाटी में एक एक खूबसूरत झरना मिलेगा. जंगलों के बीच पानी की कल-कल की आवाज बहुत सुकून देने वाली होती है. आप चाहें तो यहां कुछ देर बैठकर शांति और सुकून के पल गुजार सकते हैं.
गांवों का हरा-भरा नजारा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
अगर आपको लगता है कि आपके पास काफी सारा समय है तो आप पैदल घूमकर यहां के गांवों का नजारा देखें. जंगलों के बीच से गुजरता रास्ता आपको गुशैनी, नागिनी, सोजा और बंजार के छोटे-छोटे गांवों में लेकर जाएगा. घूमते हुए हरे-भरे नजारों को देखना आपके लिए काफी अच्छा अनुभव होगा. गुशैनी और नागिनी जैसे गांवों में आप एक या दो दिन रुककर यहां की प्रकृति का मजा ले सकते हैं.
कैंपिंग का मजा
आप चाहें तो तीर्थन वैली में कैंपिंग का मजा भी ले सकते हैं. सेरोलसर और पाराशर जैसी पुरानी झीलों के किनारे कैंपिंग का मजा आपके फन को दोगुना कर देगा. खाली समय में आप नदी के किनारे घूम सकते हैं. इसके अलावा आप तीर्थन घाटी में ट्रेकिंग का मजा भी ले सकते हैं.
ऐतिहासिक जगह है शांगढ़
तीर्थन से करीब 50 किमी की दूरी पर शांगढ़ है. शांगढ़ का मैदान बेहद खूबसूरत है. मान्यता है कि ये घास का मैदान महाभारत काल में पांडवों ने बनाया था. उन्होंने इस स्थान को स्वर्ग की सीढ़ी बनाने के लिए चुना था. यहां का नजारा मन मोह लेने वाला है.
ये हैं तीर्थन के दर्शनीय स्थल
जालोरी पास
जीभी
ग्रेट हिमालयन पार्क
ट्राउट फिशिंग
रिवर क्रोसिंग
सेलोस्कर झील
रॉक क्लाइम्बिंग
छोई वाटरफॉल
श्रीकान्तेश्वर मंदिर
कैसे पहुंचें तीर्थन घाटी
अगर आप भी तीर्थन घाटी की सैर करना चाहते हैं, तो आपको पहले शिमला या चंडीगढ़ पहुंचना होगा. यहां से आप टैक्सी या बस के जरिए तीर्थन घाटी तक पहुंच सकते हैं.
02:47 PM IST